
The Great Indian Kapil Show
The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी टीम ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' के पहले एपिसोड से शानदार वापसी की है। अब फैंस को इसके दूसरे एपिसोड का इंताजर है। ऐसे में कपिल शर्मा ने अपने फैंस के साथ शो के दूसरे एपिसोड की कुछ क्लिप शेयर की है। इस वीडियो में कपिल शर्मा 'नवजोत सिंह सिद्धू' बने हैं। उन्होंने सिद्धू के जैसे ही कपड़े पहने हैं और उनके जैसी ही एक्टिंग भी कर रहे हैं। इसके अलावा वीडियो में कीकू शारदा क्रिकेटर की ड्रेस में नजर आए हैं।
कीकू ने कपिल से पूछा, 'सिद्धू पाजी, हम भी क्रिकेट खेलना चाहते हैं। बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं।' इसके बाद कपिल शर्मा ने सिद्धू बनकर जवाब दिया, 'मैं आपको एक ऐसी तकनीक बताऊंगा, जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।' इस पर कीकू पूछता है कि कैसे? तो कपिल जवाब में कहते हैं, 'अपना मोबाइल बेचकर।'
यह भी पढ़ें: थिएटर के बाद 'क्रू' अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट
इस वीडियो के कैप्शन में कपिल शर्मा ने अपने फैंस से अगले सेलेब का नाम गेस करने के लिए भी कहा है। बता दें कि आप कपिल शर्मा के नए शो को 'नेटफ्लिक्स' (Netflix) पर देख सकते हैं।
Published on:
02 Apr 2024 12:27 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
