12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वो 9 फिल्में जो थिएटर्स पर हुई बैन, ऑनलाइन और ओटीटी पर मचा रही तहलका

Banned Movie: घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9 ऐसी फिल्में हैं जो थिएटर्स पर रिलीज होने से पहले बैन हो गईं। पर ये फिल्में OTT पर उपलब्ध हैं।    

3 min read
Google source verification
9_movie_banned_in_theatre.jpg

इन 9 फिल्मों में किया थिएटर्स पर बैन

Banned Movies On Theatre: बॉलीवुड में बड़े बजट की फिल्में अक्सर बनती रहती है पर जरूरी नहीं है कि हर वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो। ऐसी ही हम आज उन 9 फिल्मों के बारे में बताते हैं जो बड़े लेवल पर तो बनी पर कभी उन्होंने थिएटर का चेहरा नहीं देखा। पर ये फिल्में आप ऑनलाइन और ओटीटी दोनों पर देख सकते हैं। आईये जानते हैं वो फिल्में...

1. एंग्री इंडियन गॉडेसेस (Angry Indian Goddesses)
इस फिल्म का ट्रेलर जैसी ही रिलीज हुआ था तब बहुत सारे लोगों ने आपत्ति जताई थी और यही नहीं इस फिल्म में इतने कट लगाए गए कि मेकर्स ने खुद ही इसे रिलीज नहीं किया। लेकिन इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं। इसपर जितने कट लगाए गए हैं उसका वीडियो भी आपको ऑनलाइन मिल जाएगा।

2. फायर (Fire)
इस फिल्म की भी यही कहानी है। इसे समलैंगिकता पर बनाई गई कुछ सबसे पहली और सबसे बोल्ड फिल्मों में गिना जाता है। ये फिल्म 1996 में बनी थी और नंदिता दास और शबाना आज़मी के कुछ सीन्स इसमें उस समय के हिसाब से काफी बोल्ड थे। इसमें धार्मिक एंगल भी दिया गया। ये फिल्म यूट्यूब और कुछ ऑनलाइन साइट्स पर उपलब्ध है।

3. वाटर (Water)
ये फिल्म महात्मा गांधी के समय और बंटवारे को दिखाती है। उस समय विधवाओं की जिंदगी कैसी होती थी और उन्हें किस-किस तरह के काम करने पड़ते थे ये इस फिल्म में दिखाया गया है। बाल विधवा से लेकर एक खूबसूरत विधवा तक किस तरह से शोषित होती हैं ये सब इस फिल्म में दिखाया गया है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही इसका विरोध शुरू हो गया था और ये कभी भारत में रिलीज नहीं हुई। इसे भी आप यूट्यूब में देख सकते हैं।

4. अनफ्रीडम (Unfreedom)
दीपा मेहता की 'फायर' को जैसे बैन किया गया था उसी तरह से अनफ्रीडम को भी बैन किया गया। इसका मुख्य कारण था समलैंगिकता का आधार और फिल्म के कुछ ऐसे सीन्स जिन्हें पूरी तरह से काटने की सलाह भी दी गई थी। इसमें कई ऐसे एंगल हैं जिन्हें विवादित कहा जा सकता है। इसे भी नेटफ्लिक्स में रिलीज किया गया है।

5. किस्सा कुर्सी का (Kissa Kursi Ka)
इस फिल्म को इंदिरा गांधी और संजय गांधी की जिंदगी पर आधारित बताया गया है। 1978 में इस तरह की फिल्म का आना बहुत ज्यादा विवादित कहा गया। जिस साल ये फिल्म रिलीज होनी थी उस साल इमरजेंसी भी लग गई थी। इस फिल्म का अब आप ऑनलाइन यूट्यूब पर देख सकते हैं।

6. Gandu
इस फिल्म के नाम से लेकर इसकी भाषा और कंटेंट को लेकर बहुत ज्यादा कट लगाए गए थे। ये कई फिल्म फेस्टिवल्स में रिलीज हुई, लेकिन इसे कभी रिलीज नहीं किया गया और इसे अब नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखा जा सकता है।

7. LOEV
इस फिल्म को गे कपल की जिंदगी को ध्यान में रखकर बनाया गया है और 2015 में बनी इस फिल्म को थिएटर में रिलीज नहीं किया गया। सेंसर बोर्ड को इसपर आपत्ती थी और नेटफ्लिक्स पर इसे अभी देखा जा सकता है।

8. ब्लैक फ्राइडे (Black Friday)
देश में हुए कई टेरर अटैक में से सबसे खतरनाक माने जाने वाले मुंबई 1993 बम धमाकों पर आधारित ये फिल्म ऐसी कई विवादित बातें कह जाती है जिनके बारे में खुलकर बात नहीं होती। अनुराग कश्यप की ये फिल्म मेमन परिवार की कॉन्सपिरेसी को भी बताती है। इस फिल्म को आप डिज्नी हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर देख सकते हैं।

9. परज़ानिया (Parzania)
ये फिल्म फैक्ट्स पर आधारित है और भारत में धर्म के नाम पर होने वाले दंगों के कारण समस्याएं बहुत देखी गई हैं। इसी तरह से 'परज़ानिया' भी बनाई गई थी इसमें दंगों के दौरान खोए एक लड़के की कहानी बताई गई है। इसे भी हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।