
मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ के निर्माताओं ने इसके चौथे सीजन की घोषणा कर दी है। शो में रावण की आवाज देने वाले एक्टर शरद केलकर ने उनकी इस जर्नी से जुड़ी बातों को भी शेयर किया।
एक्टर ने ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ के बारे में बात करते हुए कहा, " फिल्म 'द लीजेंड ऑफ हनुमान’ के नए सीजन में राक्षस रावण को आवाज देना मेरे लिए बेहद अलग जर्नी रही है। यह शो पौराणिक कथाओं पर आधारित है और इसके जरिए मैंने खुद कई स्तर की कहानियों की खोज की है, जिसने मुझे और ज्यादा जानने के लिए प्रेरित किया है।"
‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। यह सीरीज भगवान हनुमान की कहानियों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे भगवान महादेव भगवान राम की सेवा के लिए हनुमान के रूप में अवतार लेते हैं। हालांकि, अब तक इस सीरीज की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
Updated on:
24 Apr 2024 09:49 am
Published on:
24 Apr 2024 09:41 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
