
काजोल की फिल्म 'द ट्रायल' के रिव्यू पढ़ें
The Krial Review: काजोल की वेब सीरीज 'द ट्रायल' बीते कुछ समय से लगातार चर्चा में है। यह सीबीएस के हिट शो 'द गुड वाइफ' पर आधारित है। कहानी नोयोनिका सेनगुप्ता (काजोल) की है जिसका पति एक सेक्स स्कैंडल का आरोपी है और जेल में बंद है। अपने पति के लिए नोयोनिका वकालत की प्रैक्टिस करने लगती है लेकिन क्या कोर्ट रूम में लड़ाई-लड़ते वह अपनी बिखरी हुई जिंदगी को वापस पटरी पर ला पाएगी? 'द ट्रायल' में ये देखने लायक है।
'द ट्रायल' वेब सीरीज रिव्यू
डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा ने की 'द ट्रायल: प्यार, कानून धोखा' सीरीज में आपको नोयोनिका की जिंदगी के उतार-चढ़ाव और सीख के साथ-साथ कई दिलचस्प मामलों को देखने का मौका भी मिलेगा। वह किसी समय एक बेहतरीन वकील रह चुकी हैं। लेकिन फिर उसकी जिंदगी में एक ऐसी घटना घटती है जो उसे फिर से अपने करियर को नए सिरे से शुरू करती है। एक वकील के रूप में अपने पहले की कामयाबी को भुलाकर नोयोनिका अपने दोस्त विशाल (एली खान) के एक पॉपुलर लॉ फर्म में सबसे जूनियर पद पर नौकरी शुरू करती है। जैसे ही उसके पति का हाई-प्रोफाइल मामला सुर्खियों में आता है। नोयोनिका अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच नाजुक संतुलन बनाने की कोशिश करती है।
राइटर अब्बास दलाल, हुसैन दलाल, सिद्धार्थ कुमार और डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा की टीम ने 'द ट्रायल' के जरिए मौजूदा न्यायिक प्रणाली, टीवी पत्रकारों की भूमिका और एक पॉपुलर लॉ फर्म के काम करने के तरीके को एक अलग ही अंदाज में दिखाया है। कोर्टरूम से लेकर घर के लिविंग रूम तक एक बड़े तबके से आने वाले पति-पत्नी की लड़ाई को रियलस्टिक तरीके से पर्दे पर रखा गया है।
डायरेक्टर सुपर्ण एस वर्मा ने इस सीरीज को बनाने में काफी मेहनत की है। वो नजर भी आती है। सीरीज के एपिसोड हर नए मामले के साथ दिलचस्प होते जाते हैं और आपको जोड़कर रखते हैं। लेकिन फिर भी इनमें कुछ कमी-सी लगती है। कोर्ट रूम सीन्स जितना बड़ा असर डालने वाले होने चाहिए उतना बड़ा असर आपके ऊपर नहीं डालते। लेकिन जजों की वकीलों को फटकार काफी फनी है। नोयोनिका की जिंदगी से जुड़ी मुश्किलें और मिस्ट्री आपको जरूर सीरीज के करीब लेकर जाएगी। आपको समझ आएगा कि जितना दिख रहा है कहानी उससे ज्यादा गहरी है।
जबरदस्त है काजोल की परफॉरमेंस
परफॉरमेंस की बात करें तो काजोल ने अच्छा काम किया है। नोयोनिका सेनगुप्ता के किरदार में जान उन्होंने डाली है। कहीं किसी सीन में वो फीकी जरूर लगती हैं लेकिन ठीक से उन्होंने इस सीरीज को संभाल लिया है। राजीव के किरदार में जिशू सेनगुप्ता का काम बढ़िया है। अली खान और शीबा चड्ढा अपने रोल्स में कमाल हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी से लेकर एक्स्प्रेशन तक हर चीज कमाल है। गौरव पांडे और कुब्रा सैत ने भी अपने किरदारों को बढ़िया तरीके से निभाया है। एक्ट्रेस काजोल ने 'द ट्रायल: प्यार, कानून धोखा' से अपना डिजिटल डेब्यू किया है। ये डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गई है।
Published on:
15 Jul 2023 03:08 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
