
ashneer grover
urfi javed: उर्फी जावेद अपने फैशन और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। हर दिन वह अपनी नई-नई ड्रेस से लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं। कुछ लोग उर्फी के फैशन सेंस की तारीफ करते हैं तो वहीं कुछ लोग जमकर आलोचना करते हैं। इसके साथ ही ये अपने तीखे बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर इन्होंने कुछ ऐसा किया कि ये चर्चा का विषय बन गई हैं। दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद ने मीडिया के सामने अश्नीर ग्रोवर की किताब फेंकी और उन्हें फ्रॉड और दोगला बताकर धज्जियां उड़ाईं।
अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। ये जहां भी जाती हैं पैपाराजी इनके पीछे पीछे भागने लगते हैं।
हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ। हाल ही में उर्फी बुक सेलर से मिलने पहुंची थीं। इस दौरान हमेशा की तरह पैपाराजी ने उन्हें घेर लिया। वीडियो में उर्फी गाड़ी में बैठी दिखाई दे रही हैं। वीडियो में उर्फी जावेद शार्क टैंक के जज रह चुके अश्नीर ग्रोवर की किताब को फेंकती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें- असित मोदी पर आरोप लगाने के बाद सामने आईं 'रोशन सोढ़ी'
उर्फी जावेद ने आते ही मीडिया के सामने खूब पोज दिए। जैसे ही उर्फी जावेद कार में बैठीं वैसे ही उन्होंने मीडिया को एक किताब ही। मजे की बात ये है कि ये किताब अश्नीर ग्रोवर की किताब थी जिसका नाम दोगलापन है।
अश्नीर ग्रोवर की किताब फेंकते हुए उर्फी जावेद ने कहा, गलती से ये किताब मुझे किसी ने दी है। इसे आप लोग अपने पास रख लो। ये दोगलापन मुझे नहीं चाहिए। अपना दोगलापन अपने पास ही रखो। इस दौरान उर्फी जावेद ने अश्नीर ग्रोवर को फ्रॉड और दोगला तक बता दिया।
आपको याद हो तो हाल ही में अश्नीर ग्रोवर ने उर्फी जावेद का मजाक बनाया था। उर्फी ने इंस्टा पर अशनीर ग्रोवर का वीडियो शेयर किया था। इसमें वह उर्फी के कपड़ों पर टिप्पणी करते नजर आते हैं।
अशनीर कह रहे हैं, 'एक कोर है कि आप काम क्या करते हो? सिर्फ परपज के लिए सेलिब्रिटी बनने का कोई मतलब नहीं है, वो कौन है हां!! उर्फी जावेद, सेलिब्रिटी तो वो भी है, कभी वो जींस नीचे पहनने की जगह जींस ऊपर पहन कर आ जायेगी, उसका कोई मतलब नही है।' इस वीडियो को शेयर कर उर्फी ने लिखा, 'अशनीर ग्रोवर अगली स्टोरी में आपका कोर दुनिया को दिखाते हैं।'
यह भी पढ़ें- असित मोदी पर यौन उत्पीड़न के आरोप पर हैरत में 'भिड़े'
Published on:
12 May 2023 03:21 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
