scriptjennifer mistry bansiwala shares video after accusessed taarak mehta ka ooltah chashmah producer asit kumarr modi of physical harassment | असित मोदी पर आरोप लगाने के बाद सामने आईं 'रोशन सोढ़ी', वीडियो शेयर कर कहा- 'चुप्पी को कमजोरी मत समझना' | Patrika News

असित मोदी पर आरोप लगाने के बाद सामने आईं 'रोशन सोढ़ी', वीडियो शेयर कर कहा- 'चुप्पी को कमजोरी मत समझना'

locationनई दिल्लीPublished: May 12, 2023 01:07:38 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

TMKOC: साल 2008 से लगातार दर्शकों का हॉट फेवरेट कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो के प्रड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण के आरोप लगने से हर कोई हैरत में है। अब आरोप लगाने के बाद जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल सामने आई हैं।

jkvkj.jpg
jennifer mistry bansiwala
TMKOC: टीवी दुनिया का मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 15 साल से लोगों को हंसा रहा है और लोगों के दिलो पर राज कर रहा है। शो दर्शकों के बीच इस तरह लोकप्रिय हो चुका है कि लोग इस शो को अपने परिवार का ही एक हिस्सा मानते हैं, लेकिन अब शो के प्रड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगे हैं। प्रड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं। ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि शो 'मिसेज सोढ़ी' का रोल निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने लगाए हैं। अब आरोप लगाने के बाद जेनिफर सामने आई हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.