scriptOTT Release: उर्फी जावेद लेकर आ रही हैं डेब्यू वेब सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’, इस दिन होगी रिलीज | Urfi Javed Debut Web Series Follow Kar Lo Yaar Release Date Out | Patrika News
OTT

OTT Release: उर्फी जावेद लेकर आ रही हैं डेब्यू वेब सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’, इस दिन होगी रिलीज

Kar Lo Yaar Release Date: अभिनेत्री उर्फी जावेद की डेब्यू वेब सीरीज’ फॉलो कर लो यार ‘ की ओटीटी रिलीज डेट आ गई है।

मुंबईAug 10, 2024 / 06:15 pm

Jaiprakash Gupta

Urfi Javed Debut Web Series
Urfi Javed Follow Kar Lo Yaar Release Date: सोशल मीडिया पर सनसनी मचाने के बाद अब उर्फी जावेद ओटीटी पर तहलका मचाने आ रही हैं। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज फॉलो कर लो यार का ऐलान हो गया है। 

फॉलो कर लो यार रिलीज डेट

Follow Kar Lo Yaar Release Date
प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर वेब सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ का अनाउंसमेंट वीडियो जारी कर दिया है। इसमें देखा जा सकता है कि उर्फी कैसे अपने बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद की इस सीरीज को 23 अगस्त को हिंदी में इंग्लिश सबटाइटल के साथ स्ट्रीम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

OTT Release: ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ से ‘टर्बो’ तक, वीकेंड ओटीटी रिलीज की कंपलीट लिस्ट देखें यहां

फॉलो कर लो यार’ दर्शकों को उर्फी जावेद (Urfi Javed) की रहस्यमयी दुनिया के बारे में जानकारी देगा। इसमें लगातार लाइमलाइट का पीछा करती है एक्ट्रेस, साथ ही पर्दे के पीछे के सभी ड्रामा की एक अनफिल्टर्ड झलक दिखाई जाएगी। सोल प्रोडक्शन के फाजिला अल्लाना और कामना मेनेजेस द्वारा प्रोड्यूस की गई और संदीप कुकरेजा द्वारा निर्देशित की गई 9 एपिसोड की इस सीरीज को देखने के लिए फैंस अब काफी उत्साहित हैं। 

उर्फी जावेद के टीवी शो

उर्फी जावेद ने इससे पहले “डायन” और “बड़े भैया की दुल्हनिया” जैसे डेली सोप में काम किया है। वो रियलिटी शो “बिग बॉस ओटीटी” और “एमटीवी स्प्लिट्सविला” में भी नजर आ चुकी हैं। 

Hindi News/ Entertainment / OTT News / OTT Release: उर्फी जावेद लेकर आ रही हैं डेब्यू वेब सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’, इस दिन होगी रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो