
लॉकडाउन के बाद से ही लोगों में ओटीटी का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ गया है। एक समय था जब वेब सीरीज के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म फेमस था। लेकिन अब कोई भी नई फिल्म रिलीज होती है तो कुछ समय बाद ओटीटी पर भी स्ट्रीम की जाती है। अगर आप भी नई रिलीज का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha)' ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए बिल्कुल तैयार है। एक्शन-थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करेगी।
जाहिर है कि एक्शन-थ्रिलर से भरपूर फिल्म 'विक्रम वेधा' का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार था। पुष्कर और गायत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म को ओटीटी व्यूअर्स के लिए 12 मई को जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि 'विक्रम वेधा' को आईएमडीबी (Imdb) ने 7.1 की रेटिंग दी है।
जाहिर है कि ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' की रिलीज का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार था। हालांकि फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर इसका बिजनेस उम्मीद से कम रहा है। फिल्म को 120 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। जिसमें ऋतिक रोशन गैंग्स्टर के किरदार में हैं, जबकि सैफ अली खान ऑफिसर के रोल में दिखाई दिए हैं।
'विक्रम वेधा' में ऋतिक और सैफ के अलावा एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) में मुख्य भूमिका में नजर आई हैं। उनके अलावा रोहित सुरेश (Rohit Suresh), विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और योगिता बिहानी (Yogita Bihani) जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिगं (Acting) से सजाया है। देखना दिलचस्प रहेगा कि ओटीटी (OTT) पर इस मूवी (Movie) को कितना पसंद किया जाता है।
Published on:
10 May 2023 01:21 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
