19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस OTT पर देखें गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं टॉप 10 वेब सीरीज, दिल दहला देगी इनकी कहानी

Top 10 Most Searched OTT Web Series 2023: साल 2023 में कई सारी वेब सीरीज़ रिलीज हुई हैं। लेकिन, इन 10 के बारे में गूगल पर सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया है। क्या आपने सभी देखीं हैं?

2 min read
Google source verification
watch_the_top_10_most_searched_web_series_on_google_on_this_ott_platform_.jpg

ये हैं सबसे ज्यादा सर्च की गईं टॉप 10 सीरीज

Top 10 Most Searched OTT Web Series 2023: इस साल, कई एक्शन-पैक्ड वेब सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर धमाका मचाया। इससे ओटीटी प्रेमियों के लिए यह साल बहुत खास रहा है। गूगल अनुसार लिस्ट में इस साल शाहिद कपूर की वेब सीरीज़ 'फर्जी' को सबसे अधिक सर्च की गई है। नीचे देखें कि इस लिस्ट में टॉप 10 में कौन-कौन सी सीरीज शामिल हैं।

Farzi: टॉप-10 वेब सीरीज़ की इस लिस्ट में नंबर 1 पर 'फर्जी' है, जिसमें शाहिद कपूर और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं। इस अमेज़न प्राइम वेब सीरीज़ को आईएमडीबी पर 8.4 रेटिंग मिली है।

Wednesday: दूसरे नंबर पर 'वेडनेसडे' है, जो यूएसए की हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज़ है, जो नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है और इसे आईएमडीबी पर 8.1 रेटिंग मिली है।

Asur: तीसरे नंबर पर 'असुर' है, जो अरशद वारसी की वेब सीरीज़ है और जियो सिनेमा पर उपलब्ध है, इसे आईएमडीबी पर 8.5 रेटिंग मिली है।

Rana Naidu: 'राणा नायडू', जो नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ है, इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है और इसे आईएमडीबी पर 7.1 रेटिंग है।

The Last Of Us: पांचवें नंबर पर 'द लास्ट ऑफ अस' है, जो कनाडा की वेब सीरीज़ है और इसे जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है, इसे आईएमडीबी पर 8.8 रेटिंग है।

Scam 2003: ‘स्कैम 2003’ को 6वें स्थान पर रखा गया है, जो सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है। इसे आईएमडीबी पर 8 रेटिंग मिली है।

Bigg Boss - Season 17: सातवें नंबर पर नहीं है कोई वेब सीरीज़, बल्कि टीवी का सबसे विवादित रिएलिटी शो है, जिसका नाम ‘बिग बॉस 17’ है, और आप इसके एपिसोड जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

Guns & Gulaabs: आठवें स्थान पर नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ ‘गन्स एंड गुलाब्स’ है, जिसमें राजकुमार राव और दुलकर सलमान मुख्य भूमिका में हैं, और इसे आईएमडीबी पर 7.7 रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़ें: Manisha Rani की एक गलती से लीक हुआ प्राइवेट बातें, 43 सकेंड के इस वीडियो ने मचाई तबाही

Sex life: नौवें नंबर पर नेटफ्लिक्स की बोल्ड वेब सीरीज़ ‘सेक्स लाइफ’ है, जिसे आईएमडीबी पर 5.6 रेटिंग मिली है।

Taza Khabar: वहीं दसवें नंबर पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज़ ‘ताजा खबर’ का नाम है, जिसे आईएमडीबी पर 8.1 रेटिंग मिली है।