6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तंत्र विद्या पर बनी सीरिज-मूवी को देखकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े, आखिरी वाली में खुल गए हैं तंत्र के सारे राज

Horror Web Series-Movie on OTT: मॉडर्न जमाने में भूत-प्रेत और तंत्र-मंत्र पर विश्वास कर पाना थोड़ा कठिन है। लोग इसे अंधविश्वास की कैटेगरी में रखते हैं। लेकिन कुछ ऐसी फिल्में और वेब सीरिज हैं जो आपको इन विषयों पर एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर देंगी। तो आइए तंत्र विद्या पर बनी इन्हीं फिल्मों और सीरिज की लिस्ट देखते हैं।

2 min read
Google source verification
OTT Web series movie based on Tantra Vidya i

Horror Web Series-Movie on OTT: अब तक आपने एक से एक हॉरर और डरावनी फिल्में और सीरिज देखी होंगी। लेकिन आज हम तंत्र विद्या पर बनी ऐसी तीन सीरिज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे। इन तीनों सीरिज को आप ओटीटी पर देख सकते हैं।

साउथ के मशहूर एक्टर मोहनलाल की फिल्म ‘ओड़ियान ’ भी तांत्रिक क्रियाओं पर आधारित है। मूवी ओड़ियान कबीले की कथाओं पर आधारित है। मूवी में कबीले के कुछ खास लोगों के पास जानवरों का रूप बना लेने की क्षमता होती है। मूवी में काफी सस्पेंस और थ्रिलर है। आप इस मूवी को जी5 पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

'दहन' वेब सीरिज राजस्थान के शैलासपुरा की कहानी है। इस गांव को मर्दों की धरती भी कहा जाता है। इस गांव के बारे में कहा जाता है कि इसे मायावी का श्राप मिला है। मायावी की आत्मा पहाड़ी पर कैद है। लोगों को इस बात का डर बना रहता है कि वो अगर बाहर आ गई तो सब कुछ खत्म कर देगी।

यह भी पढ़ें: आज ये फिल्में कर रही ओटीटी पर ट्रेंड, चेक करें लिस्ट, कहीं आपसे तो नहीं छूटी कोई बेहतरीन हिट

लेकिन तभी पहाड़ी पर माइनिंग प्रोजेक्ट चालू हो जाता है। इसके बाद शुरू होती है डर की दास्तां। यह वेब सीरिज लोक कथाओं और अंधविश्वास पर आधारित है। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

‘तारानाथ तांत्रिक’ एक बंगाली वेब सिरिज है। यह सिरिज थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर से भरी है। यह एक सामान्य व्यक्ति के तांत्रिक बनने की कहानी है। इस सीरिज में यह दिखाया गया है कि तांत्रिक कैसे बनते हैं और तांत्रिक बनने के लिए किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस सीरिज को देखकर आपको यह भी पता चल जाएगा की तांत्रिक कितने शक्तिशाली और खतरनाक होते हैं। इसे आप एम एक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।