23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT Web Series: 2024 में अगर आपने ये वेब सीरीज नहीं देखी तो सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं आप

2024 में आश्रम 4, पंचायत 3 जैसे धांसू वेब सीरीज इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। इन वेब सीरीज का लोग महीनों से इंतजार कर रहे हैं।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Swati Tiwari

Mar 05, 2024

ott web series release on march 2024

2024 में आश्रम 4, पंचायत 3 जैसे धांसू वेब सीरीज होंगे रिलीज

OTT Web Series: ओटीटी पर आजकल एक से बढ़कर एक वेब सीरीज देखने को मिलती है। इस प्लैटफॉर्म पर कई वेब सीरीज हैं जिसे अगर आपने अब तक नहीं देखा तो शायद आपने कुछ भी नहीं देखा। पंचायत,आश्रम और मिर्जापुर जैसे कुछ लोकप्रिय वेब सीरीज ओटीटी पर मौजूद हैं। लोग बेसब्री से इन वेब सीरीज के अगले के सीजन का इंतजार कर रहे हैं। अगर आपने अब तक ये सीरीज नहीं देखा तो आपको इस साल ये वेब सीरीज जरूर देख लेना चाहिए। चलिए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज आपको देख लेनी चाहिए।

महारानी सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस सीरीज में हुमा कुरैशी लीड रोल में नजर आई थीं। अब लोगों को महारानी 3 का बेसब्री से इंतजार है। बता दें सात मार्च को सोनी लिव (Sony LIV) पर महारानी का तीसरा सीजन स्ट्रीम हो रहा है। यह बेहद चर्चित सीरीज है और इसमें हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) टाइटल रोल में नजर आएंगी।

आश्रम के सारे सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया है। अब लोग आश्रम 4 के रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं। आश्रम 4 की रिलीज डेट की बात करें तो तीन सीजन एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर आए थे। ऐसे में चौथा सीजन भी इसी पर स्ट्रीम होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल के अंत तक यानी दिसंबर में ये रिलीज हो सकता है। हालांकि अब तक इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

पंचायत सीरीज ने लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। लोग पंचायत के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंचायत 3 को दिसंबर के पहले हफ्ते में रिलीज किया जाएगा।

गुल्लक का मिश्रा परिवार एक बार फिर से आपको गुदगुदाने को तैयार है। लोगों ने इस सीरीज को खूब प्यार दिया है। हर्ष मायर (Harsh Mayar) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है जिससे ये बात साफ हो गई है कि ‘गुल्लक 4’ जल्द ही रिलीज होने वाली है लेकिन अब तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कयास लगाया जा रहा है कि सीरीज की शूटिंग अभी जारी है और ये जल्द ही रिलीज की जा सकती है।

इस बार इस सीजन में एक पुलिस वाले की स्टोरी को दिखाया जाएगा, जिसे एक केस को सॉल्व करने के लिए दिया जाएगा और उसी में दर्शकों के लिए सस्पेंस और थ्रिलिंग का जायका मिलेगा। 'पाताल लोक सीजन 2' अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम किया जाएगा।