
दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए ओटीटी (OTT) पर मोस्ट अवेटेड मूवीज और वेब सीरीज हैं तैयार। इन कंटेंट्स में ड्रामा, एक्शन, क्राइम, रोमांस के साथ साथ और भी बहुत कुछ है। आइए जानते है, न्यूली लांच ओटीटी (OTT) मूवीज एंड सीरीज।
किलर सूप (Killer Soup)
मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा के लीड रोल वाली ये क्राइम, थ्रिलर और कॉमेडी वेब सीरीज ‘किलर सूप (Killer Soup)’ आपके वीकेंड पर चार चांद लगा देंगी। नेटफ्किक्स (Netflix)पर 11 जनवरी को रिलीज हुई और अभी यह ट्रेडिंग लिस्ट में टॉप पर है।
टाइगर 3 (Tiger 3)
दर्शकों के बीच भाई जान के नाम से मशहूर Salman Khan की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 ने सिनेमा घरों में ताबड़तोड़ कमाई के बाद OTT पर भी धूम मचाने आ गई है। जिन लोगों ने सिनेमा घरों में यह मूवी नहीं देखी उनके लिए यह मूवी अमेजन प्राइम(Amazon Prime Video) पर रिलीज हो चुकी है।
इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force)
19 जनवरी को अमेजन प्राइम(Amazon Prime Video) पर रिलीज हुई रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली एक्शन सुपर कॉप ने रिलीज होते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा दिया। देशभक्ति से भरपूर यह वेब सीरीज ट्रेंडिंग लिस्ट में भी टॉप पर बानी हुई है।
कड़क सिंह (Kadak Singh)
सस्पेंस पसंद करने वालों के लिए पंकज त्रिपाठी की ये मूवी जबरदस्त है। इसका निर्देशन अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने किया है। मूवी में आने वाले सभी ट्विस्ट्स सोच से परे है और पूरी मूवी थ्रिलर और सस्पेंस से भर गई है। ये मूवी यूट्यूब के साथ साथ जी फाइव (ZEE5) पर रिलीज हो चुकी है।
डेविल: द ब्रिटिश सीक्रेट एजेंट (Devil: The British Secret Agent)
अभिषेक नामा और नवीन मेडाराम की ओर से डयरेक्टर हुई तेलुगु भाषा की जासूसी मूवी डेविल: द ब्रिटिश सीक्रेट एजेंट रिलीज हो चुकी है। ये एक बेहद सस्पेंस और रहस्य से भरी हुई मूवी है। फिल्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime Videos) पर रिलीज हो चुकी हैं।
Updated on:
20 Jan 2024 09:40 pm
Published on:
20 Jan 2024 09:39 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
