8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता हुआ खत्म, ऑफिशियली लिया तलाक!

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं। अब उन्होंने आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Nisha Bharti

Feb 23, 2025

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का रिश्ता अब आधिकारिक रूप से खत्म हो गया है। दोनों ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर अपने तलाक की पुष्टि कर दी है और साथ ही फैंस से किसी भी तरह की अटकलों से बचने की अपील की है। इस खबर ने क्रिकेट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री दोनों में हलचल मचा दी है।

सोशल मीडिया पर किया ऐलान

चहल और धनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह जानकारी दी। उनके बयान में लिखा था, ''हम यह बताना चाहते हैं कि हमने आपसी सहमति से अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया है। यह हमारे लिए बेहद निजी और कठिन समय है। कृपया किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।''

आपको बता दें, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के वकील नितिन के गुप्ता ने मीडिया रिपोर्ट्स को दिए एक बयान में कहा हैं कि, ''श्री चहल और श्रीमती वर्मा के बीच अब आपसी सहमति से तलाक पर सहमति बन गई है। आपसी सहमति से तलाक के लिए एक याचिका माननीय पारिवारिक न्यायालय, बांद्रा में दायर की गई है। मामला अब न्यायालय में विचाराधीन है।''

यह भी पढ़ें: Dhanashree Verma और युजवेंद्र चहल का तलाक!, एक्ट्रेस ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- याद रखें आपके पास…

चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी काफी चर्चित रही थी। धनश्री वर्मा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उनकी अक्सर डांस वीडियो वायरल होते रहती हैं। दोनों की मुलाकात एक डांस वर्कशॉप के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोस्ती प्यार में बदली और दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद यह कपल सोशल मीडिया पर अक्सर रोमांटिक रील्स और फोटोज शेयर करते थे, जिसे फैंस बहुत पसंद करते थे। लेकिन बीते कुछ महीनों से दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थीं और अब तलाक की खबर ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। दोनों अब ऑफिशियली तलाक ले लिए हैं।

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक, क्रिकेटर को देने पड़ेंगे इतने करोड़ रुपये!

फैंस हुए हैरान

जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स के रिएक्शन आने लगे। कई फैंस इस खबर से दुखी और इमोशनल हो गए, क्योंकि उनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता था।

कुछ सेलेब्स और फैंस ने उनके फैसले का सम्मान करते हुए उन्हें आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी हैं तो वहीं कुछ लोग अब भी इस रिश्ते के टूटने की असली वजह जानना चाहते हैं। हालांकि, दोनों ने अपने बयान में किसी भी तरह की अटकलों से बचने की अपील की है।