6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सऊदी अरब में इमरान ने उड़ाया भारत का मजाक, कहा- अभी तो उन्हें हराया है, तुरंत बात करना ठीक नहीं

इमरान खान ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में पाकिस्तान-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम में भारत का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि अभी तो हमने भारत को हराया है इसलिए अभी हम भारत से बात नहीं कर सकते। वैसे यह जरूर है कि पाकिस्तान भारत के साथ अपने संबंधों में सुधार लाने की कोशिश करे।  

2 min read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Oct 26, 2021

imran.jpg

नई दिल्ली।

T-20 World Cup के किसी मैच में भारत के खिलाफ अब तक पहली जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तानी हुक्मरानों का दिमाग सातवें पर पहुंच गया है। पाकिस्तान सरकार के गृह मंत्री शेख राशिद के बाद अब खुद प्रधानमंत्री इमरान खान बचकानी बातें कर रहे हैं।

इमरान खान ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में पाकिस्तान-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम में भारत का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि अभी तो हमने भारत को हराया है इसलिए अभी हम भारत से बात नहीं कर सकते। वैसे यह जरूर है कि पाकिस्तान भारत के साथ अपने संबंधों में सुधार लाने की कोशिश करे।

यह भी पढ़ें:-कोरोना के डेल्टा से भी ज्यादा संक्रामक और घातक वेरिएंट पहुंचा भारत, ब्रिटेन में मचा चुका है तबाही

गत रविवार को टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने दो दशकों से ज्यादा का इतिहास बदलते हुए पहली बार भारत को हराया। वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में पाकिस्तान भारत को नहीं हरा पाया था। लेकिन रविवार को पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से रौंदकर पहली जीत दर्ज की। पाकिस्तान की इस उपलब्धि के साथ ही वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच जीत का अनुपात 11-1 हो गया है।

सोमवार को भारतीय क्रिकेट फैंस का मजाक उड़ाते हुए पाकिस्तान के इमरान खान ने शर्मिंदा कर देने वाला बयान दिया। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में पाकिस्तान-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा, हमारे चीन के साथ अच्छे संबंध हैं। पाकिस्तान को भारत के साथ संबंध सुधारने की जरुरत है लेकिन कल ही तो पाकिस्तान ने भारत को हराया है। इसलिए अभी भारत के साथ बात करना सही वक्त नहीं है।

यह भी पढ़ें:-चीन में फिर लौटा कोरोना वायरस, 11 प्रांत में स्थित गंभीर, विशेषज्ञ बोले- वुहान के बाद यह सबसे खराब स्थिति

इमरान खान खुद एक पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 1992 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। इसके बावजूद उनका बयान खेल भावना के विपरीत दर्शाता है। इमरान खान ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच सिर्फ एक ही मुद्दा है और वो है कश्मीर है। इसलिए दोनों देशों को सभ्य और अच्छे पड़ोसी देशों की तरह इस मुद्दे को सुलझा लेना चाहिए।