
पाकिस्तान : अब्दुल हाफिज बने नए वित्त मंत्री, आर्थिक संकट को देखते हुए पीएम इमरान खान ने किया नियुक्त
इस्लमाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने मंत्रिमंडल में गुरुवार को बदलाव करते हुए अब्दुल हाफिज शेख को नए वित्त मंत्री का पदभार सौंपा है। इमरान खान ने गुरुवार की देर शाम को 10 मंत्रियों के नियुक्तियों की घोषणा की थी, जिसमें वित्त मंत्री असद उमर का जाना भी शामिल था, जो कई वर्षों से खान के करीबी सहयोगी रहे हैं। बता दें कि इमरान खान ने यह फैसला खराब आर्थिक हालात के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान के संदर्भ में लिया है। आर्थिक कंगाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से काफी उम्मीदें हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान जब सत्ता में आए थे तब उन्होंने यह वादा किया था कि वे विरासत में मिली खराब अर्थव्यस्था को ठीक करेंगे और देश को समृद्धि पर ले जाएंगे। लेकिन अब पाकिस्तान की आर्थिक हालात और ज्याजा खराब हो गए हैं जिसको लेकर पूरे देश में उनकी आलोचना हो रही है।
कौन हैं अब्दुल हाफिज ?
बता दें कि अब्दुल हाफिज पहले भी वित्त मंत्री का पदभार संभाल चुके हैं। हाफिज ने इससे पहले जब 2010-2013 तक वित्तमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला था। पीपल्स पार्टी की जब सत्ता थी उस दौरान उन्हें वित्त सलाहकार के तौर पर उन्हें नियुक्त किया गया था और अब एक बार फिर से अब्दुल हाफिज को वित्त मंत्रालय का पदभार सौंपा गया है। बता दें कि इमरान खान ने इससे पहले बीते दिन एक बड़ा फैसला लेते हुए उमर असद को से वित्त मंत्रालय का पद वापस ले लिया था और उर्जा मंत्रालय की नई जिम्मेदारी सौंपी थी।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर .
Updated on:
20 Apr 2019 08:32 am
Published on:
19 Apr 2019 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allपाकिस्तान
विदेश
ट्रेंडिंग
