script

पाकिस्तान: मरियम नवाज को कोर्ट ने 21 अगस्त तक NAB की कस्टडी में भेजा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 10, 2019 08:27:51 am

Submitted by:

Anil Kumar

PML-N की उपाध्यक्ष मरियम नवाज को NAB की टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था
मरियम नवाज पर चौधरी शुगर मिल्स मामले में भ्रष्टाचार के आरोप हैं

मरियम नवाज

लाहौर। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ( PML-N ) की उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत ने शुक्रवार को 21 अगस्त तक भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है।

मरियम के साथ ही उनके चचेरे भाई यूसुफ अब्बास को भी NAB ( National Accountability Bureau ) की हिरास में भेज दिया गया है।

मरियम नवाज और अब्बास को चौधरी शुगर मिल्स ( CSM ) मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ( NAB ) द्वारा गिरफ्तारी के एक दिन बाद अदालत में पेश किया गया था।

पाकिस्तान: पूर्व वित्त मंत्री और PML-N नेता मिफ्ताह इस्माइल गिरफ्तार

प्रधानमंत्री के विशेष सहायक शहजाद अकबर ने बताया कि शरीफ परिवार ने अपने शेयरों के मनी-लॉन्ड्रिंग और अवैध हस्तांतरण के लिए चौधरी चीनी मिल्स का इस्तेमाल किया था।

अकबर ने कहा कि मिल के शेयरों को 2008 में मरियम नवाज को हस्तांतरित कर दिया गया था, जिन्होंने बाद में 2010 में उनमें से करीब 70 लाख शेयर अब्बास को हस्तांतरित कर दिए।

मरियम नवाज

मरियम नवाज पर भ्रष्टाचार के हैं आरोप

बता दें कि मरियम नवाज पर आरोप है कि वह लाखों की कीमत के चीनी मिल के शेयरों के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाईं।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में बताया गया है कि एनएबी ने अदालत के सामने 15 दिनों के फिजिकल रिमांड का अनुरोध किया था, लेकिन अदालत ने दोनों आरोपियों के 12 दिन के रिमांड को मंजूरी दी।

मरियम नवाज को लाहौर की कोट लखपत जेल से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था, जहां वह अपने पिता से मिलने गई थीं।

PML-N की उपाध्यक्ष मरियम नवाज गिरफ्तार, चौधरी शुगर मिल्म मामले में भ्रष्टाचार के हैं आरोप

विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ के बेटे एवं पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता हमजा शहबाज भी रमजान चीनी मिल मामले के संबंध में अदालत में उपस्थित थे।

नाराज पीएमएल-एन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी कथित रूप से घायल हो गया।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

ट्रेंडिंग वीडियो