26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करतारपुर में बोले इमरान- पाकिस्तान से चुनाव लड़ें सिद्धू तो जीत पक्की

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को करतापुर कॉरिडोर का शिलान्यास किया। इस दौरान शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए इमरान ने सबसे पहले भारत से पहुंचे लोगों का स्वागत किया।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Nov 28, 2018

Pakistan PM imran khan

करतारपुर में बोले इमरान- पाकिस्तान से चुनाव लड़ें सिद्धू तो जीत पक्की

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को करतापुर कॉरिडोर का शिलान्यास किया। इस दौरान शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए इमरान ने सबसे पहले भारत से पहुंचे लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मैं भारत से आए लोगों को स्वागत करता हूं। इमरान ने पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सिद्धू पाकिस्तान में दोस्ती और अमन चैन का पैगाम लेकर आए। अपने क्रिकेटर मित्र सिद्धू की तारीफ करते हुए पाक पीएम ने कहा कि उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि अगर पाकिस्तान से भी चुनाव लड़ें तो वह यहां से भी जीत जाएंगे।

सिख समुदाय में दिखाई दी खुशी

इस दौरान इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर जो खुशी सिख समुदाय में दिखाई दी है, वो बिल्कुल ऐसी है मानो मुसलमान जैसे मुस्लिम मदीना से 4 किलोमीटर दूर खड़े हों, लेकिन उस पार जा नहीं सकते। लेकिन अब सालों पुरान यह सपना पूरा हुआ है। इमरान खान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच केवल एक मसला कश्मीर का है। अब जबकि इंसान चांद तक जा पहुंचा है, लेकिन हम एक मसले को नहीं निपटा पा रहे हैं। इमरान ने निकट भविष्य में यह मसला निपटने की आशा व्यक्त की। उन्होंने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि अगर हिंदुस्तान एक कदम आगे बढ़ाएगा तो हम दो कदम आगे बढ़ाएंगे।

सिद्धू पाकिस्तान में चुनाव लड़ लें तो वो जीत

इमरान खान ने कहा अगर सिद्धू पाकिस्तान में चुनाव लड़ लें तो वो जीत सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच अमन चैन के लिए हमें सिद्धू के प्रधानमंत्री बनने का इंतजार ना करना पड़े। आपको बता दें कि इससे पहले तत्कालीन पाक पीएम नवाज शरीफ ने यही बात पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के लिए कही थी। साल 1999 में वाजपेयी ने लाहौर यात्रा के दौरान जब दोनों देशों के बीच शांति पर जोरदार दिया था, तब पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा था कि ‘वाजपेयी जी, अब तो आप पाकिस्तान में भी चुनाव जीत सकते हैं।’’