
ट्रंप और इमरान खान के मिजाज को बताया एक जैसा, पाक मंत्री ने कहा-'अल्लाह खैर करे'
लाहौर। पाक पीएम इमरान खान की अमरीका यात्रा से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले उनकी अमरीका यात्रा के वैधता पर ही सवाल उठे थे, और अब उनके ही एक मंत्री के बयान ने उनके सामने नई मुश्किल खड़ी कर दी है।
पाकिस्तान के रेल मंत्री ने प्रधानमंत्री इमरान खान और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वभाव पर विशेष टिप्पणी की है। मंत्री का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख रशीद के अनुसार पाकिस्तान के पीएम और अमरीका के राष्ट्रपति मिजाज में कोई फर्क नहीं हैं। रशीद ने इनकी मुलाकात पर कहा कि 'अल्लाह खैर करे'। उन्होंने कहा कि 'यह पाकिस्तान के इतिहास की एक अहम मुलाकात होगी। एक जैसे मिजाज वाले राष्ट्राध्यक्षों के बीच कोई विवाद न हो, इसकी वह दुआ करते हैं।'
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान इस माह अमरीकी दौरे पर जाएंगे। 22 जुलाई को अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाक पीएम इमरान खान का वाइट हाउस में स्वागत करेंगे। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच होने वाली इस मुलाकात में शांति, स्थिरता और आर्थिक समृद्धि जैसे विषयों पर खास चर्चा होगी।
शेख रशीद ने पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी मुस्लिम लीग नवाज की नेता मरियम नवाज पर भी निशाना साधा। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने हाल में वीडियो जारी कर साबित करने की कोशिश की कि उनके न्यायाधीश पर दबाव डालकर उनके पिता को सजा दिलवाई गई। इस पर रशीद ने कहा कि मरियम अपनी पार्टी को तबाह करके छोड़ेंगी।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
15 Jul 2019 03:35 pm
Published on:
15 Jul 2019 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allपाकिस्तान
विदेश
ट्रेंडिंग
