2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

district industry center: प्रदेश के युवाओं की बदली सोच, अब ऐसा कर रहे

जिला उद्योग केन्द्र की सहायता से 187 जने लगा चुके उद्योग3978.67 लाख का दिया गया है युवाओं को ऋण

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Oct 07, 2023

district industry center: प्रदेश के युवाओं की बदली सोच, अब ऐसा कर रहे

district industry center: प्रदेश के युवाओं की बदली सोच, अब ऐसा कर रहे

जो युवा कुछ सालों पहले तक महाविद्यालय से निकलने से पहले ही रोजगार की तलाश में लग जाते थे। वे आज रोजगार पाने की दौड़ से बाहर होकर रोजगार प्रदाता बनने की तरफ अग्रसर हो रहे हैं। यह हम नहीं जिला उद्योग केन्द्र में पहुंच रहे युवाओं की संख्या बताती है। इसी कारण पाली उद्योग लगाने व उसका विस्तार करने के मामले में महज एक मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में प्रदेश में दूसरे नम्बर पर है। जिला उद्योग केन्द्र ने वर्ष 2023-24 में इस योजना के तहत 336 युवाओं को ऋण दिलवाने व उद्योग लगवाने का लक्ष्य तय किया था। उसकी जगह पर अभी तक 350 युवा आवेदन कर चुके हैं। इनमें से 205 युवाओं के आवेदन पर 5103.41 लाख रुपए स्वीकृत हो गए है। वहीं 187 युवाओं को 3978.67 लाख का ऋण मिलने पर उनका उद्योग शुरू हो गया है या उसकी तैयारी है।

इतना मिलता है ऋण
इस योजना में विनिर्माण व सेवा आधारित उद्योग की स्थापना के लिए अधिकतम 10 करोड़ रुपए तक का ऋण दिया जाता है। विनिर्माण, सेवा आधारित विस्तार, आधुनीकरण के लिए अधिकतम 1 करोड़ रुपए का दिए जाते हैं। प्रोजेक्ट में भूमि प्रोजेक्ट का भाग होने पर भूमि के लिए कुल ऋण राशि का अधिकतम 25 प्रतिशत ऋण ब्याज अनुदान मिल सकता है।
टॉपिक एक्सपर्ट
युवाओं में उद्योग लगाने और स्वयं का व्यवसाय करने की भावना प्रबल हो रही है। मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में लक्ष्य से अधिक आवेदन होने के साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने उद्योग लगा भी लिए है या उनका विस्तार किया है। इसमें बड़ा कारण ऋण आसानी से मिलना और युवाओं में नई सोच विकसित होना है।
रज्जाक अली, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, पाली