21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lakhotiya Mahadev : सुर, लय व ताल का संगम, यहां 210 गायकों ने बिखेरा आवाज का जादू, देखें वीडियो…

Pali Lakhotia Mahadev Fair 2023 : एक शाम लाखोटिया महादेव के नाम भजन संध्या को लेकर दिया ऑडिशन, श्रावण के अंतिम सोमवार को होगा राष्ट्रीय स्तरीय भजन संध्या का आयोजन।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Aug 26, 2023

Lakhotiya Mahadev : सुर, लय व ताल का संगम, यहां 210 गायकों ने बिखेरा आवाज का जादू, देखें वीडियो...

पाली के लाखोटिया महादेव मंदिर में भजन संध्या का ऑडिशन देते गायक।

Pali Lakhotia Mahadev Fair 2023 : पाली लाखोटिया महादेव के दरबार में श्रावण के अंतिम सोमवार को एक शाम लाखोटिया महादेव के नाम भजन संध्या में सुरों की बरसात होगी। महादेव के दरबार में भजन गाकर हाजिरी लगाने की चाह रखने वाले गायकों ने शुक्रवार को लाखोटिया महादेव मंदिर पहुंचकर सुर, लय व ताल के साथ प्रस्तुति देकर ऑडिशन दिया। गायकों की सुमधुर आवाज सुनने के लिए ऑडिशन में लाखोटिया महादेव मेला मण्डल सेवा समिति के निर्णायकों के साथ शहरवासी पहुंचे। ऑडिशन में भजन संध्या में गाने के लिए 20 गायकों का चयन किया गया। उधर, ऑनलाइन ऑडिशन में 30 गायकों का चयन किया गया।

210 गायकों ने बिखेरा आवाज का जादू
एक शाम लाखोटिया महादेव के नाम भजन संध्या में प्रस्तुति देने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन 210 से अधिक गायकों ने ऑडिशन दिया। ऑनलाइन में 150 से अधिक गायकों ने अपनी आवाज का जादू बिखरा। वहीं ऑफलाइन ऑडिशन में 60 गायक पहुंचे। जिनका भजन पार्टी व निर्णायक मंडल के संयोजक गोविन्दसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में मनोहरसिंह राजपुरोहित, प्रमोद परिहार, कुशल देवड़ा व गोपी भाई ने ऑडिशन लिया। उनमें से 20 गायकों का चयन किया गया।

ये जुटे तैयारियों में
भजन संध्या व मेले की तैयारियों में समिति के सभी सदस्य व पदाधिकारी जुटे हुए हैं। संस्थापक अध्यक्ष नेमीचंद देवड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश भाटी, कोषाध्यक्ष रमेशसिंह कर्णावट, मानसिंह धुंधियाड़ी आदि ने व्यवस्थाएं देखी। उधर, मेला स्थल पर मंच के साथ अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है।