
bicycle distribution scheme: बालिकाओं को दो साल से साइकिल का इंतजार
Rajasthan Top News: बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई साइकिल वितरण योजना पंक्चर है। जिले में दो सत्र से बालिकाओं को साइकिल नहीं दी गई है। शिक्षा सत्र 2022-23 की 10 हजार 120 और सत्र 2023-24 की 11 हजार 811 बालिकाओं को साइकिल का इंतजार है। शिक्षा विभाग के पास पिछले साल की 169 साइकिल अधिशेष रह गई थी। इस कारण अभी विभाग को 21 हजार 764 बालिकाओं के लिए साइकिल का इंतजार है। ये साइकिलें कब आएगी और कब तक वितरित होगी। इसका जवाब किसी के पास नहीं है। जबकि कुछ जिलों में साइकिलों की आपूर्ति होने के बाद वितरण भी कर दिया गया है।
पाली ब्लॉक की 1005 बालिकाओं को सत्र 2022-23 की साइकिलें नहीं मिली है। वहीं रोहट ब्लॉक की 714, जैतारण की 1200, बाली की 1358, सुमेरपुर की 1134, मारवाड़ जंक्शन की 1130, देसूरी की 774, रानी की 613, सोजत की 941 व रायपुर ब्लॉक की 1251 बालिकाओं को साइकिल नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें: RPSC ने नए साल में युवाओं को दिया गिफ्ट, इन 4 बड़ी भर्ती परीक्षाओं की तारीख घोषित
पाली ब्लॉक की 1118 बालिकाओं को अभी साइकिल दी जानी है। इसके साथ ही रोहट ब्लॉक की 797, जैतारण की 1368, बाली की 1825, सुमेरपुर की 1244, मारवाड़ जंक्शन की 1308, देसूरी की 869, रानी की 717, सोजत की 1084 व रायपुर ब्लॉक की 1481 बालिकाओं को साइकिल दी जानी है।
राजस्थान ताज़ा खबरें: Today Rajasthan Hindi Current News
जिले में पिछले सत्र की अधिशेष साइकिलें भी है। जिनमें पाली ब्लॉक में एक भी साइकिल नहीं है। जबकि रोहट में 4, जैतारण में 8, बाली में 9, सुमेरपुर में 3, मारवाड़ जंक्शन में 14, देसूरी में 22, रानी में 13, सोजत में 72 व रायपुर में 24 साइकिल अधिशेष है।
बालिकाओं को वितरित की जाने वाले साइकिलें पहले सभी ब्लॉक के नोडल केन्द्रों पर आएगी। वहां पर उन साइकिलों को कसा जाएगा। इसके बाद स्कूल की संख्या के अनुसार सूचना देकर संस्था प्रधान व अध्यापक आदि को बुलाकर साइकिलों का वितरण किया जाएगा।
साइकिलों की डिमांड बनाकर भेज दी गई थी। पाली को सैम्पल के रूप में एक काले रंग की साइकिल प्राप्त हुई है। साइकिलों की आपूर्ति होते ही बालिकाओं में वितरित कर दी जाएगी।
Updated on:
09 Jan 2024 10:31 am
Published on:
09 Jan 2024 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
