29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि कुएं पर आया 9 फीट का Rock Python अजगर, मचा हड़कंप

-पाली जिले के सुमेरपुर उपखण्ड क्षेत्र के जाखोड़ा गांव के कृषि कुएं से अजगर को पकड़कर जवाई बांध क्षेत्र के जंगलों में छोड़ा

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Oct 06, 2022

कृषि कुएं पर आया 9 फीट का Rock Python अजगर, मचा हड़कंप

स्नेक कैचरों ने अजगर को पकड़ कर जवाई बांध क्षेत्र के जंगलों में छोड़ा

पाली सुमेरपुर। पाली जिले के सुमेरपुर उपखण्ड के जाखोड़ा गांव के कृषि कुएं पर गुरुवार को 9 फीट लम्बे Rock Python अजगर को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे अखिल भारतीय अहिंसा प्रचार समिति के कार्यकर्ताओं ने अजगर को पकड़कर जवाईबांध क्षेत्र के जंगलों में छोड़ा।

समिति अध्यक्ष महावीर दाधीच ने बताया कि सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के जाखोड़ा ग्राम के रेलावा स्थित वागाजी फार्म हाउस निवासी कुलदीपसिंह राजपुरोहित के कृषि कुएं पर अजगर आ गया। राजपुरोहित ने इसकी सूचना स्नैक एक्सपर्ट नरेश आर्य को दी। जिस पर आर्य ने स्नेक कैचर फागुभाई मिस्त्री, रमजान खान, महावीर दाधीच, रूपाराम देवासी को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंचकर सभी स्नेक कैचरों ने मौके की नजाकत को समझते हुए कृषि कुएं से कड़ी मशक्कत कर 9 फीट लम्बे रॉक पायथन प्रजाति के अजगर को काबू में किया। इसके बाद अजगर को जवाई बांध क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया। इस अवसर पर देवाराम, महावीरसिंह, छोगसिंह, रवि कुमार, मोहम्मद रफीक सिलावट मौजूद रहे।

बिजली बिलों में कम्प्यूटर की ऑनलाइन रसीद ही मान्य होगी
सुमेरपुर। बिजली बिलों का भुगतान ई-मित्र केन्द्रों व नागरिक सेवा केन्द्रों पर किया जा रहा है। इस संबंध में डिस्कॉम सुमेरपुर खण्ड के सहायक अभियंता अशोककुमार मीणा ने बताया कि ई-मित्र केन्द्रों व नागरिक सेवा केन्द्रों से कम्प्यूटर से ऑनलाइन रसीद ही मान्य होगी। इन केन्द्रों की ओर से बिजली बिलों पर मोहर लगाकर दी जाने वाली रसीद मान्य नही होगी। मोहर लगे बिल की राशि संबंधित उपभोक्ता के बिजली खाते में जमा नही होती। ऐसी िस्थति में उपभोक्ता स्वयं इसके लिए जिम्मेदार होंगे।