
चोरों ने की वारदात : कंटेनर का त्रिपाल फाड़ 90 कर्टन अंग्रेजी शराब चुराई
पाली/सोजत। पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवें स्थित जाडऩ ग्राम सरहद में शराब की पेटियों से भरा कंटेनर के ऊपर व पीछे का त्रिपाल फाड़ कर अज्ञात चोर अंग्रेजी शराब की नब्बे पेटियां चोरीकर ले गए। यह मामला छह दिन पहले का है। पुलिस ने प्रकरण देरी से दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि मुंडोती थाना रेनवाल जयपुर निवासी चमनलाल पुत्र नंदाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 9 सितम्बर को काला डेरा रिको औद्योगिक क्षेत्र जयपुर से कंटेनर में शराब के एक हजार कर्टन पेटियां भरकर जालोर के लिए रवाना हुए थे। वीरामी टोल टैक्स के निकलने पर वे रूके। टायर चेक करते समय ऊपर व पीछे का त्रिपाल फटा मिला। उन्होंने रायपुर टोल प्लाजा पर फुटेज खंगाले। जहां तक त्रिपाल सुरक्षित थे। जाडऩ सरहद में अज्ञात चोरों ने कंटेनर के पीछे व ऊपर का त्रिपाल फाडक़र अंदर रखी शराब की नब्बे पेटियां चोरीकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट अनुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पोक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज
सोजत। एक विवाहिता ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ कंठ दबाकर जान से मारने की धमकी देने व अपमानित करने पर शिवपुरा पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि धाकड़ी निवासी एक विवाहिता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी तेरह वर्षीय नाबालिग पुत्री जो दिन में किराणा का सामान लेकर घर आ रही थी। जहां गांव के ही मोतीराम, अमराराम बावरी ने उसका कंठ दबाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है।
Updated on:
15 Sept 2022 04:52 pm
Published on:
15 Sept 2022 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
