29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली में 16 को भरेगा शीतला सप्तमी का मेला, चंग की थाप पर गेरिये करेंगे लोक संस्कृति साकार

-पाली शहर के आदर्श नगर स्थित शीतला माता मंदिर [ Sheetla Mata Temple ] में भरेगा मेला

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Mar 13, 2020

पाली में 16 को भरेगा शीतला सप्तमी का मेला, चंग की थाप पर गेरिये करेंगे लोक संस्कृति साकार

पाली में 16 को भरेगा शीतला सप्तमी का मेला, चंग की थाप पर गेरिये करेंगे लोक संस्कृति साकार

पाली। नगर परिषद [ Nagar Parishad ] की ओर से आदर्श नगर स्थित शीतला माता के दरबार [ Sheetla Mata Temple ] में इस बार 16 मार्च को चंग व ढोल की थाप पर गेरिये लोक संस्कृति को साकार करेंगे। नगर परिषद सभापति रेखा भाटी ने बताया कि पं. शंभुलाल शर्मा की ओर से शीतला सप्तमी मेले के लिए 16 मार्च का दिन शुभ बताया गया है। इस कारण इसी दिन मेला भरा जाएगा। इसके अगले दिन 17 मार्च को सूरजपोल चोराहे पर गांवशाही गेर का आयोजन किया जाएगा। मेले में आने वाली विभिन्न समाजों के गेर दलों को परिषद की ओर से गुड़ की भेली, स्मृति चिन्ह व नगर परिषद का झण्डा देकर सम्मानित किया जाएगा। गेर दल के नायकों का साफा बांधकर बहुमान किया जाएगा।

प्लास्टिक पर रहेगा प्रतिबंध
मेले को लेकर नगर परिषद की ओर से मेला स्थल की सडक़ों का डामरीकरण करवाया गया है। मेलार्थियों के लिए ठंडाई की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही डीओसी शाखा प्रभारी को मेले के दौरान अस्थाई अतिक्रमण रोकने के निर्देश दिए गए है। मेले में प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एलइडी पर देख सकेंगे गेर नृत्य
मेले में उमडऩे वाले मेलार्थियों की सुविधा के लिए चौराहों पर एलइडी लगाई जाएगी। इस पर मेले में आने वाले गेर दलों के नृत्य, शीतला माता मंदिर व मंच आदि का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिससे मेला चौक तक नहीं पहुंचने वाले भी आसानी से मेले का आनन्द ले सके।

ठेठ मारवाड़ी अंदाज में गाएंगे गीत
मेला स्थल शीतला माता चौक पर गायक ठेठ मारवाड़ी अंदाज में गीत गाएंगे। नृत्य कलाकार नृत्य की प्रस्तुति देंगे। सूरजपोल पर मेले के दूसरे दिन होने वाली गांवशाही गेर में श्रेष्ठ नर्तकों, स्वांग रचने वालों, बच्चों में बेहतर नृत्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही परम्परा के अनुसार विशिष्ठ व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा।