25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या, मोबाइल मैसेजिंग बनी मौत की वजह

पुलिस थाना सेंदड़ा और जिला साइबर सेल ने एक ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। 13 जून को चरखीजाल रेलडा के जंगल में मिले अज्ञात शव की पहचान विकास सिंह के रूप में हुई थी।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

kamlesh sharma

Jun 19, 2025

illicit relationship

फोटो पत्रिका

रायपुर मारवाड़। पुलिस थाना सेंदड़ा और जिला साइबर सेल ने एक ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। 13 जून को चरखीजाल रेलडा के जंगल में मिले अज्ञात शव की पहचान विकास सिंह के रूप में हुई थी। जांच में सामने आया कि युवक की हत्या अवैध संबंधों के शक के चलते की गई थी।

पुलिस अधीक्षक ब्यावर श्यामसिंह के निर्देशन में थानाधिकारी रामकिशन ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अशोक सिंह निवासी थाना सेंदड़ा को गिरफ्तार किया। साथ ही हत्या में शामिल दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया है।

मोबाइल मैसेजिंग बनी मौत की वजह

पूछताछ में आरोपी अशोक सिंह ने बताया कि विकास सिंह उसके परिवार की एक लड़की को बार-बार फोन व मैसेज करता था। मना करने के बावजूद वह नहीं रुका। 11 जून को अशोकसिंह अपने दो साथियों के साथ जंगल में बैठा था, तभी विकास वहां से गुजरा। मौका देखकर तीनों ने उसे रोका और मारपीट शुरू कर दी। सिर पर गंभीर वार लगने से विकास की मौके पर मौत हो गई, जिसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए।

यह भी पढ़ें : 32 साल के युवक से हुआ प्यार, शादी के 40 साल बाद पति की हत्या; राजस्थान के 3 खौफनाक मर्डर जिनकी वजह बने अवैध संबंध

परिजनों को था हत्या का शक

विकास सिंह के पिता लक्ष्मण सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर अशोकसिंह और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया।