1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोटरसाइकिल पर आए लुटेरे, घर में घुसकर महिला को पिस्टल से धमकाया, चालीस हजार व जेवरात लूटे

- दिनदहाड़े भालेलाव रोड पर वारदात

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 06, 2021

मोटरसाइकिल पर आए लुटेरे, घर में घुसकर महिला को पिस्टल से धमकाया, चालीस हजार व जेवरात लूटे

मोटरसाइकिल पर आए लुटेरे, घर में घुसकर महिला को पिस्टल से धमकाया, चालीस हजार व जेवरात लूटे

पाली। शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाना के भालेलाव रोड स्थित एक मकान में मंगलवार दोपहर को लुटेरे घुस गए। वहां मौजूद महिला को पिस्टल दिखाकर अलमारी से चालीस हजार रुपए, सोना चांदी के जेवरात ले भागे। पुलिस ने क्षेत्रभर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लगा।

पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भालेलाव रोड पर एक निजी स्कूल एकेडमी के पास जैन नगर आया हुआ है। यहां गोपाल सिंह का मकान है। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बाइक पर दो तीन लुटेरे आए और दरवाजा खटखटाया। गोपाल सिंह घर पर नहीं था, उसकी पत्नी प्रेमलता कंवर स्नान कर रही थी। चार साल के बच्चे ने दरवाजा खोला तो लुटेरे घर में घुस गए। उन्होंने प्रेमलता को पिस्टल दिखाकर धमकाया और अलमारी की चाबी मांगी, अलमारी खोलकर लुटेरे उसमें से चालीस हजार रुपए व जेवरात ले भागे। महिला चिल्लाई तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र थानाधिकारी सवाई सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सीसीटीवी फुटेज में खंगाले, कुछ फुटेज मिले
थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं, इसमें कुछ फुटेज मिले हैं, जिसमें दो से तीन जने बाइक पर आते जाते दिख रहे हैं। इस आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है।