8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा अग्रवाल समाज

सोशल कनेक्ट : अग्रवाल समाज

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jun 01, 2020

समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा अग्रवाल समाज

समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा अग्रवाल समाज

पाली। समाजसेवा [ Social service ] में अग्रवाल समाज [ Agrawal samaj ] का नाम भी अग्रणी है। कोरोना महामारी [ Corona virus Outbreak ] में अग्रवाल समाज ने विभिन्न तरीकों से अपना सामाजिक दायित्व निभाया है। समाजबंधु विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से भी तन, मन और धन से कोरोना को हराने और जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए हैं। पत्रिका के सोशल कनेक्ट अभियान [ Patrika social connect campaign ] में अग्रवाल समाज के बंधुओं ने कोरोना महामारी को लेकर अपने अनुभव साझा किए। पेश हैं अंश...।

समाज सेवा के लिए समर्पित
कोरोना महामारी का हम सभी मिलकर मुकाबला कर रहे हैं। अग्रवाल समाज भी अपना सामाजिक दाायित्व सिद्दत से निभा रहा है। राम रसोड़ा के जरिए जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। अग्रसेन वाटिका और भवन भी जिला प्रशासन को क्वॉरंटीन सेंटर के लिए समर्पित किया है। -अरुण गुप्ता, अध्यक्ष अग्रवाल मंडल

निस्वार्थ भाव से कर रहे सेवा
अग्रवाल समाज के बंधु निस्वार्थ भाव से सेवा में जुटे हुए हैं। विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से कोरोना योद्धाओं का सहयोग और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। रेडक्रॉस सोसायटी के जरिए पीपीइ किट, सेनेटाइजर, एंबुलेंस उपलब्ध कराए। अस्पताल के वार्ड में पानी की सुविधा मुहैया करवाया है। -जगदीश गोयल, अध्यक्ष, रेडक्रॉस सोसायटी

स्वर्णिम अवसर रहा लॉकडाउन
अग्रवाल समाज ने हरसंभव सहयोग किया। जहां भी आवश्यकता पड़ी समाज सहयोग के लिए तैयार रहा। व्यक्तिगत रूप से यह समय गोल्डन पीरियड रह। अब भविष्य में जिसके पास बेहतर स्वास्थ्य होगा वही अच्छी जिंदगी जी पाएगा। इसे ध्येय्य मानते हुए योगा कोर्स किया। घर में गार्डन में भी तैयार किया। लॉकडाउन को पूरा इंजॉय किया। -मदनमोहन गुप्ता, अध्यक्ष, अग्रवाल पंचायत

नियमों का पालन किया
अग्रवाल महिला मंडल ने भी कोरोना महामारी के दौरान भरपूर सहयोग किया। कई जरूरतमंद लोगों की गोपनीय रूप से मदद की। मास्क बनाकर वितरित किए। अधिकांश समय घर पर रहकर नियमों का पालन किया। जहां भी आवश्यकता महसूस हुई सहयोग में पीछे नहीं रहे। -अंजना सर्राफ, अध्यक्ष, अग्रवाल महिला मंडल

परिवार के साथ समय बिताया
लॉकडाउन का समय बेहतर ढंग से बीता। ऐसा अवसर पूर्व में कभी नहीं मिला था। दो माह से ज्यादा समय तक परिवार के साथ बिताया। बच्चों और परिजनों को पूरा समय दिया। वाकई में अच्छा लगा। सामाजिक रूप से जहां भी जरूरत हुई फर्ज अदा किया। साल में एक माह तक लॉकडाउन अनिवार्य कर देना चाहिए। -रवि गोयल, सदस्य, अग्रवाल मंडल

सेवा में समर्पित रहे
लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन 300 पैकेट्स भोजन पुलिसकर्मियों के लिए उपलब्ध कराए। पूरे लॉकडाउन में करीब 15 हजार पैकेट्स वितरित किए। इसके अलावा खाद्य सामग्री के भी 4 हजार पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए। करीब 22 लाख रुपए से ज्यादा का सहयोग किया। -ओमप्रकाश गर्ग, उद्योगपति