पाली। अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के तत्वावधान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शनिवार को फिर रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंची। कलक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने एक दिन पूर्व दिए ज्ञापन में रखी गई मांगों को लेकर जवाब मांगा। इससे पहले कार्यकर्ताओं की साइंस पार्क में बैठक हुई। वहां से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रैली के रूप में विधायक ज्ञानचंद पारख के घर पहुंची। उनको पीड़ा बताने के बाद रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंची और धरना प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।