30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : पाली : माइंस पर जा रहे हिस्ट्रीशीटर सहित चार जनों पर फायर, चारों घायल, हमलावर भागे

- मणिहारी गांव के निकट वारदात, हिस्ट्रीशीटर के सिर पर लगे छर्रे- भागते समय हमलावरों ने ट्रेलर पर भी किया फायर, लोडिंग जीप में सवार होकर आए आधा दर्जन से अधिक हमलावर- हमलावरों का सुराग नहीं

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jan 06, 2021

VIDEO : पाली : माइंस पर जा रहे हिस्ट्रीशीटर सहित चार जनों पर फायर, चारों घायल, हमलावर भागे

VIDEO : पाली : माइंस पर जा रहे हिस्ट्रीशीटर सहित चार जनों पर फायर, चारों घायल, हमलावर भागे

पाली/गुंदोज। जिले के गुड़ा एन्दला थाना क्षेत्र के मणिहारी के निकट बुधवार सुबह एक लोडिंग जीप में सवार होकर आए आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने जीप लेकर जा रहे हिस्ट्रीशीटर मणिहारी निवासी जब्बर सिंह राजपूत सहित उसके साथियों पर फायर कर दिया। हमले में हिस्ट्रीशीटर व उसके चार साथी के छर्रे लगने से घायल हो गए।

उन्होंने हिस्ट्रीशीटर की जीप पर भी अंधाधुंध फायर किए। हमलावर मौके से भाग गए, भागते समय दयालपुरा के निकट एक टे्रलर पर भी फायर किया। पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन हमलावरों का सुराग नहीं लगा है। हिस्ट्रीशीटर सहित चार घायलों का उपचार बांगड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुबह घने कोहरे के बीच फायर
गुड़ा एन्दला थानाधिकारी बिहारीलाल शर्मा के मणिहारी गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर जबरसिंह राजपूत, उसके साथी सुरेन्द्र सिंह, पर्वत सिंह व गोवर्धन सिंह एक लोडिंग जीप में सवार होकर सुबह सात बजे मणिहारी से माइंस पर जा रहे थे। रास्ते में एक लोडिंग जीप में सवार होकर आए आधा दर्जन हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर की जीप पर अंधाधुंध फायर शुरू कर दिए।

इस हमले में हिस्ट उनके अन्य साथी गांव से डेण्डा गांव स्थित अपनी माइंस पर जा रहे थे। इस दौरान पहले से वहां वाहनों में सवार होकर आए 8 से 10 हमलावरों ने जबरसिंह, सुरेंद्र सिंह, पर्वत सिंह, गोवर्धन सिंह, हाल मनिहारी सहित उनके साथियों पर फायरिंग करते हुए हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस हमले में जबरसिंह सहित चार लोग घायल हो गए। जिन्हें पाली के बांगड़ अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है।