
VIDEO : महिलाओं ने माता को लगाया बासोड़ा का भोग
पाली। आरोग्य और खुशहाली की कामना से महिलाओं ने सोमवार को शीतला माता का पूजन [ Worship of Sheetla Mata ] किया। इसको लेकर रविवार को महिलाओं ने घरों में बासोड़ा पकाया। वहीं शीतला माता मेले [ Sheetla Mata Fair ] में कोरोना वायरस [ Corona virus ] के संक्रमण की आशंका को लेकर जिला प्रशासन [ District administration ] व नगर परिषद [ Pali Nagar Parishad ] के दूर रहने के बावजूद परम्परा निभाते हुए महिलाओं ने बासोड़े का भोग लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की।
मौसम के परिवर्तन के साथ ही हल्की ठंड के बीच रात 12 बजे से महिलाएं अपने घरों से बुहारी लेकर रास्ता साफ करते हुए शीतला माता मंदिर तक पहुंची। जहां पर लगी लम्बी कतारों में महिलाओं ने पूजन की थाली लेकर माता भोग लगाकर शीश नवाया। वहीं शीतला माता मेले में कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को लेकर जिला प्रशासन व नगर परिषद के दूर रहने के बावजूद परम्परा निभाते हुए महिलाओं ने सुख-समृद्धि की कामना की। कई महिलाओं ने शहर के रामदेव रोड, टैगोर नगर, शिवाजी नगर, राजेन्द्र नगर, हाउसिंग बोर्ड, गुलजार चौक, पानी दरवाजा, नया हाउसिंग बोर्ड, मानपुरा भाखरी क्षेत्र के साथ अन्य जगह स्थित माता के मंदिरों में पूजन किया। इसके बाद परिजनों के साथ बैठकर बासोड़े का प्रसाद ग्रहण किया।
यह पकाया बासोड़े में
महिलाओं ने माता को भोग चढ़ाने के लिए कई तरह के व्यंजन पकाए। कई महिलाओं ने दही बड़े के साथ अन्य सामान का बाजार में ऑर्डर दिया। घरों में पंचकुटे की सब्जी, इमली व अमचूर की लोंजी, चावल, दपड़ा रोटी (एक तरफ से कच्ची व एक तरफ से सेकी गई रोटी), पकौड़े (मीठे व नमकीन), रायता, हलवा, गुड़ के पूले, बसेन की चक्की आदि पकाए। इसके साथ ही खिचीयां और सूखी ग्वार आदि तले।
घरों में भी किया पूजन
महिलाओं ने मंदिर में जाकर माता का पूजन करने के साथ ही घरों में बनाई माता की प्रतिमाओं का भी पूजन किया। शीतला माता के साथ अचबड़ा माता, बोदरी माता आदि का भी पूजन किया। पूजन के लिए आई कई महिलाओं ने माता के मंदिर के आगे तक बुहारी भी लगाई।
Published on:
16 Mar 2020 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
