2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Girls Voice : जानिए, यहां डेढ़ साल से पैदल ही स्कूल जा रही बालिकाएं

कक्षा नवमीं में पिछले सत्र में पूरे साल बालिकाएं करती रही इंतजार

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 25, 2023

Girls Voice : जानिए, यहां डेढ़ साल से पैदल ही स्कूल जा रही बालिकाएं

Girls Voice : जानिए, यहां डेढ़ साल से पैदल ही स्कूल जा रही बालिकाएं

पाली में राजकीय विद्यालयों में आठवीं पास कर नवमीं में आने वाली बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। लेकिन, पिछले साल से साइकिलें नहीं दी जा रही है। इस सत्र में भी सितम्बर गुजरने वाला है और बालिकाएं अभी तक साइकिलों का इंतजार कर रही है। प्रदेश में पिछले सत्र की 3.50 लाख बेटियों को पूरे साल पैदल स्कूल आना पड़ा। जबकि इस बार चार लाख बालिकाएं नवमीं कक्षा में आई है। वे भी पिछले सत्र की बालिकाओं के साथ पैदल ही स्कूल आ रही है।

वाउचर देने को कहा था
पिछले सत्र में बालिकाओं के लिए विभाग की ओर से साइकिलों का वितरण करने के बजाय वाउचर देने की योजना बनाई गई थी। जिसमें बालिकाओं को साइकिल की राशि का वाउचर दिया जाना था। जिससे वे साइकिल खरीद सकें, लेकिन वाउचर योजना में कोई कम्पनी आगे नहीं आई और साइकिलों का वितरण नहीं हो सका। अब इस बार फिर साइकिलें खरीदकर वितरित की जानी है।

पाली जिले में करीब 20 हजार साइकिल की जरूरत
पाली जिले में पिछले सत्र के आठ ब्लॉक में करीब 7600 साइकिल बालिकाओं में दी जानी थी। इस बार आठ ब्लॉक में करीब 8900 बालिकाएं कक्षा नवमीं में प्रवेशित है। जिले के पिछले व इस साल के दस ब्लॉक की बालिकाओं की संख्या करीब 10-10 हजार होगी।

अब फिर मांगी संख्या
साइकिल देने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजस्थान बीकानेर की ओर से अब हर जिले से बालिकाओं की संख्या मांगी गई है। इसमेें यह भी जानकारी मांगी गई है कि पिछले सत्र में कितनी वंचित रह गई थी। जिससे अब उनको नए सत्र की बालिकाओं के साथ साइकिल दी जा सके। खास बात यह है कि इसमें पुरानी साइकिलों के बारे में जानकारी पूछी है। वे दो साल पुरानी साइकिल भी बालिकाओं को दी जाएगी।

साइकिल का इंतजार
01. पाली 22641
02. जालोर 23931
03. सिरोही 12609

छात्राओं को नहीं दी गई साइकिल
प्रति वर्ष सत्र की शुरुआत में बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। पिछले सत्र में एक भी साइकिल का वितरण नहीं किया गया। इस सत्र के तीन महीने गुजरने के बाद अभी तक साइकिलें नहीं मिल पाई है। अभी पिछले सत्र की 3.50 लाख व इस सत्र की 4 लाख बालिकाओं को साइकिल का इंतजार है। -बसन्त कुमार ज्याणी, प्रदेश प्रवक्ता, राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा

संख्या एकत्रित कर भेजेंगे
जिले में हर ब्लॉक से साइकिल के लिए बालिकाओं की संख्या मांगी है। जिले के आठ ब्लॉक की सूचना मिल गई है। दो ब्लॉक की सूचना आते ही भेजी जाएगी। -रामलाल कुमावत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक, पाली