
बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी के बाहर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान मौजूद मृतक विवाहिता के परिजन।
पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के गिरवर-कुरना गांव मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार विवाहिता की सिर के बल गिर गई। इसके बाद उसकी पति की आंखों के सामने मौत गई। पत्नी को खोने के गम में पति का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम पाली के मस्तान बाबा क्षेत्र निवासी सोहनलाल [30] वाल्मीकि जो अपनी पत्नी पुष्पा [26] के साथ भतीजे मनीष [10] को छोड़ने बाइक से चाणौद गांव जा रहे थे। इस दौरान गिरवर-कुरणा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे पुष्पा उछलकर सिर के बल सड़क पर गिर गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की हुई मौत के बाद पति सोहनलाल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
हादसे के बाद सोहनलाल मौके पर बैठकर किसी वाहन के आने का इंतजार कर रहा था। इस दौरान डेंडा चौकी प्रभारी श्रवणसिंह वहां से किसी काम के लिए गुजर रहे थे। उन्होंने घटना देख तुरंत एम्बूलेंस को कॉल किया। इसके बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने पुष्पा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Published on:
26 May 2024 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
