1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : बिपरजाॅय ने बरपाया कहर, गांव बना दरिया

biporjoy cyclone Effect in Rajasthan : जालोर में लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह जल भराव हो गया है और कई गांव में दरिया बह निकला और कुछ गांव नदी में तब्दील हो रहे हैं। रेलवे ट्रेक पर पेड़ टूट कर गिर गए और जमीन के धंसने से कई वाहन फंस चुके हैं। उधर, पाली की बात करें तो जैतारण क्षेत्र में 11 केवी की लाइन टूटने से एक 15 वर्षीय बालिका की मौत हो गई।

Google source verification

biporjoy cyclone Effect in Rajasthan : राजस्थान में बिपरजाॅय के प्रवेश के साथ ही मारवाड़ में कई स्थानों पर हालात बिगड़ गए हैं। रातभर से बारिश का दौर जारी रहने के कारण जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है। बारिश की बात करें तो माउंट आबू (सिरोही) में 24 घंटे के भीतर 210 एमएम (आठ इंच) बारिश दर्ज की गई है। जबिक जालोर के रानीवाड़ा में 5 इंच बारिश हो चुकी है और दर्जनभर से अधिक स्थानों पर बारिश का दौर जारी है। उधर जालोर में लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह जल भराव हो गया है और कई गांव नदी में तब्दील हो रहे हैं। रेलवे ट्रेक पर पेड़ टूट कर गिर गए और जमीन के धंसने से कई वाहन फंस चुके हैं। उधर, पाली की बात करें तो जैतारण क्षेत्र में 11 केवी की लाइन टूटने से एक 15 वर्षीय बालिका की मौत हो गई।