29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

Biporjoy cyclone Effect: लाइफ लाइन की लाइफ पांच माह बढ़ी

जवाई @ 40.60 फीट... दो दिन में आया पांच माह का पानीपाली की जीवन रेखा जवाई बांध से जल निकासी के बावजूद बढ़ रहा जल स्तरसहायक बांध सेई की फाटक खोलने से जवाई में जल आवक जारी

Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Jun 24, 2023

पश्चिमी राजस्थान के मरुसागर और पाली की जीवन रेखा कहे जाने वाले जवाई बांध के लिए बिपरजॉय तूफान वरदान बनकर आया। महज दो दिन में जवाई बांध के पानी की मात्रा 1226 एमसीएफटी बढ़ गई। इधर, सहायक बांध सेई में लगातार जल आवक के कारण जवाई बांध की तरफ पानी अपवर्तित किया गया। सेई बांध से अभी 379.98 क्सूसेक पानी जवाई के लिए छोड़ा जा रहा है। जवाई में शुक्रवार शाम पांच बजे 40.60 फीट गेज के साथ 3149 एमसीएफटी पानी था। इस तरह जवाई बांध में बिपरजॉय तूफान की बरसात से लेकर अब तक 1306.25 एमसीएफटी पानी की आवक हो चुकी है।
इतने गांवों व शहरों में जलापूर्ति

जवाई बांध में दो दिन में आया पानी पाली के 560 गांवों व 9 शहरों के साथ सिरोही जिले के शिवगंज शहर व तहसील के गांवों की पांच माह तक प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त है। आपको बताते चले कि जवाई में बिपरजॉय तूफान आने से पहले नवम्बर तक का पानी था, जो अब बढ़कर अगले साल अप्रेल तक का हो गया है।
टॉपिक एक्सपर्ट

मानसून से पहले ही जवाई बांध में पानी की अच्छी आवक हुई है, जो अभी तक जारी है। मानसून आने पर पानी की आवक और होगी। ऐसे में इस साल पेयजल की समस्या नहीं होगी। वैसे हमारे पास जवाई बांध में बरसात से पहले नवम्बर तक का पानी था। अब बांध में करीब पांच माह का पानी और आ गया है।

मनीष माथुर, अधीक्षण अभियंता, पीएचइडी, पाली

……………………………………………………

ऐसे समझें जवाई व सेई में पानी की आवक
15 जून को जवाई का जल स्तर: 28.90 फीट, 1855.50 एमसीएफटी
21 जून को जवाई का जल स्तर: 40.10 फीट, 3081.50 एमसीएफटी
23 जून को जवाई का जल स्तर: 40.60 फीट, 3149 एमसीएफटी
15 जून को सेई बांध का जल स्तर: 3.05 मीटर, 458.74 एमसीएफटी

21 जून को सेई बांध का जल स्तर: 8.15 मीटर, 1090.82 एमसीएफटी
23 जून को सेई बांध का जल स्तर: 7.90 मीटर, 1053.20 एमसीएफटी
23 जून को सेई का आउटलेट: 1.40 मीटर, 32.83 एमसीएफटी

…………………………………….
इतना पानी लेते हैं उपयोग, इतना चलेगा
पाली जिले व सिरोही की शिवगंज तहसील में पेयजल के लिए जवाई बांध से करीब 8 एमसीएफटी पानी रोजाना उपयोग किया जाता है। इसमें छीजत भी शामिल है। बांध में अभी 3149 एमसीएफटी पानी की आवक हुई है। यदि आठ एमसीएफटी पानी का उपयोग रोजाना किया जाए तो यह पानी पांच माह दस दिन के लिए पर्याप्त होगा।