
पाली का लाखोटिया तालाब इस बार लबालब भरा हुआ है। सुरेश हेमनानी
-सुरेश हेमनानी
Lakhotiya Tourism : पाली शहर के एकमात्र पर्यटन स्थल लाखोटिया उद्यान व तालाब पर पर्यटकों का आना कम हो गया है। वजह भी साफ है, यहां मार्च 2020 कोरोना काल से नौकायन बंद पड़ी है। तालाब किनारे सिंचाई विभाग की मोटर बोट पानी में डूब गई है तो लाइफ जैकेट व अन्य बचाव उपकरण भी कबाड़ में तब्दील हो गए हैं।
लाखोटिया में सावन के अंतिम सोमवार को भव्य मेले का आयोजन होगा। इसमें शहर सहित आसपास के गांवों के लोग मेले में शामिल होंगे। ऐसे में बंद पड़ी नौकायन को देख लोगों को निराश होकर जाना पड़ेगा।
इस बार लबालब है लाखोटिया तालाब
बिपरजॉय तूफान व मानसून की बारिश में लाखोटिया तालाब लबालब भर गया है। लाखोटिया तालाब का दूसरा सिरेघाट व तीसरा चादरवाला बालाजी वाला भाग भी लगभग भरा हुआ है। ऐसे में नौकायन फिर से शुरू हो तो शहरवासियों का इसका लाभ मिल सकेगा।
शहरवासी नौकायन का लुत्फ उठाने से वंचित
शहर के लाखोटिया तालाब में नावों के संचालन के लिए नगर परिषद ने ठेका जारी कर रखा था। कोरोना काल में नौकायन बंद होने के बाद से नया ठेका नहीं किया गया। जिसके चलते शहरवासी नौकायन का लुत्फ उठाने से वंचित हो रहे हैं।
नगर परिषद जारी नहीं कर रही नया ठेका
कोरोना काल से नौकायन बंद पड़ी है। नगर परिषद नया ठेका जारी नहीं कर रही है। हमने तीन साल तक नौकायन का ठेका चलाया। नया ठेका होगा तो शहरवासियों को नौकायन की सुविधा मिल सकेगी। -विक्रम मेवाड़ा, नौकायन के पूर्व संचालक, लाखोटिया तालाब
Published on:
03 Aug 2023 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
