पाली। बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल रविवार को शहर में एक निजी समारोह में शिरकत करने को पाली पहुंची। बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल की एक झलक पाने को प्रशंसको की भारी भीड़ उमड़ पडी। बॉलीवुड अभिनेत्री शहर में कलेक्टेट के सामने एक निजी रेस्टोरेंट के उद्घाटन के अवसर पर पाली आई।
इस दौरान उनके प्रशसंको की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशंसको की भारी भीड़ को देखते हुए अभिनेत्री करीबन 20 मिनट तक अपनी कार में ही बैठी रही। बाद में रेस्टोरेंट संचालको द्वारा पुलिस को बुलाया गया और पुलिस की सुरक्षा में अभिनेत्री को उद्घाटन स्थल तक लाया गया। वही पुलिस की सुरक्षा में ही अभिनेत्री ने रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान सैकड़ो चाहने वालो व प्रशंसको की भारी भीड़ जमा हो गई।