2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आेवरलोड वाहनों से टूटी सम्पर्क सडक़

रेत के गुबार से अटने लगे मकानशिकायत के बावजूद जिम्मेदार बरत रहे अनदेखी

2 min read
Google source verification
pali patrika

आेवरलोड वाहनों से टूटी सम्पर्क सडक़

रायपुर मारवाड़। सेंदड़ा के केसरपुरा रोड पर रहने वाले लोग इन दिनों दोहरी परेशानी से त्रस्त हैं। रेत से आेवरलोड लदे डम्पर की आवाजाही से मुख्य सम्पर्क सडक़ टूटकर बिखर चुकी है। सरपट दौड़ते डम्पर से उड़ रहा रेत का गुबार घरों में जमा हो रहा है। इधर, सडक़ पर जगह-जगह हो रखे गड्ढे दुपहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं। ग्रामीणों द्वारा निरंतर शिकायतें करने के बावजूद प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है। दरअसल, सेंदड़ा से केसरपुरा सहित आठ ग्राम पंचायतों के दो दर्जन गांवों को जोडऩे वाली मुख्य सम्पर्क सडक़ पर कुछ सालों पहले डामरीकृत सडक़ का निर्माण हुआ था। दो माह पहले एक फर्म ने इस मार्ग से सटे कुछ खेतों से किसानों की सहमति से मिट्टी दोहन शुरू किया। डम्पर में खेतों से आेवरलोड मिट्टी भरकर सेंदड़ा होते हुए रेलवे निर्माण कार्य तक पहुंचाया जा रहा है।
न तिरपाल न सुरक्षा की परवाह
रेत से आेवरलोड भरे डम्पर पर तिरपाल नहीं लगाया जाता। गड्ढे को पार करते समय डम्पर से बड़े स्तर पर मिट्टी सडक़ पर फैल जाती है। वही मिट्टी वाहनों की आवााजाही से रेत का गुबार बनकर लोगों के घरों में पहुंच रहा है।
सडक़ के साथ तोड़ दी नाली
आेवरलोड़ डम्पर की आवाजाही से न केवल सडक़ टूटकर बिखर चुकी है, बल्कि सडक़ किनारे बनी नालियां भी टूट चुकी हैं।
इससे पानी की निकासी की भी समस्या हो गई है। मार्ग पर हमेशा कीचड़ जमा रहता है। इस तरह सेंदड़ा ग्राम पंचायत व पीडब्ल्यूडी को नुकसान पहुंच रहा है। इसके बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
रात भर चलते हैं डम्पर
खेतो से रेत भरकर आेवरलोड डम्पर रात भर इस मार्ग से गुजरते हैं। हमने किसी तरह की एनओसी नहीं दे रखी है। आेवरलोड डम्पर की आवाजाही से सडक़ टूटकर बिखर गई है। ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई नाली भी टूट गई है। सडक़ पर गड्ढे हो चुके हैं। जगह-जगह पर रेत जमा हो गई है। दुपहिया वाहन चालक आए दिन हादसे के शिकार हो रहे हैं। हमने कई बार शिकायत की लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
शंकरलाल कटारिया, सरपंच, सेंदड़ा