31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद सो गए मासूम भाई-बहन, पिता जगाते रहे, नहीं खुली आंख, डॉक्टरों ने बताया कारण

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बच्चों को फूड पॉइजनिंग हुई थी। ऐसे में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जोधपुर रेफर किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

Apr 21, 2025

Food Poisoning Case

राजस्थान के पाली शहर के केशव नगर स्थित गोशाला वाली गली में कोल्ड ड्रिंक पीने से भाई-बहन की तबीयत बिगड़ गई। परिजन दोनों बच्चों को बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया। दोनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई गई।

जानकारी के अनुसार केशव नगर स्थित गोशाला के निकट निवासी सुल्तान सिंह की पुत्री कुमकुम (7) व पुत्र मयंक (12) ने एक किराणा की दुकान से कोल्ड ड्रिंक पी। इसके बाद वे घर आकर सो गए। मां ने उन्हें नींद से नहीं उठाया। शाम को पिता सुल्तान सिंह जब घर पहुंचे तब भी दोनों बच्चे सो रहे थे। उन्होंने दोनों को उठाया, लेकिन उनकी आंखें नहीं खुल रहीं थीं।

यह वीडियो भी देखें

जोधपुर किया रेफर

ऐसे में दोनों बच्चों को बांगड़ अस्पताल लेकर आए। जहां उन्हें पीआईसीयू वार्ड में भर्ती किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बच्चों को फूड पॉइजनिंग हुई थी। ऐसे में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जोधपुर रेफर किया। जहां उनका उपचार किया गया। दोनों बच्चों के पिता सुल्तान सिंह ने बताया कि अब दोनों की हालत खतरे से बाहर है और बातचीत कर रहे हैं। संभवत: उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें- उदयपुर में सामूहिक विवाह में हुआ कुछ ऐसा, 50 से ज्यादा लोग पहुंच गए अस्पताल, सर्वाधिक महिलाएं व बच्चे