
Demo Pic
पाली. शहर के मिलगेट ओवरब्रिज की तरफ सोमवार रात सूर्यनगरी एक्सप्रेस के नीचे भैंस आ जाने के कारण सूर्यनगरी तीन घंटे ट्रेक पर खड़ी रही। भैंस की मौके पर ही कटकर मौत हो गई। हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया तथा लोगों की भीड़ लग गई। हादसे के कारण सूर्यनगरी एक्सप्रेस को करीब साढ़े तीन घंटे तक मौके पर रोकना पड़ा। ट्रेन में सवार यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। दरअसल, सूर्यनगरी एक्सप्रेस जोधपुर की तरफ जा रही थी। ओवरब्रिज की तरफ अचानक ट्रेन के नीचे भैंस आ गई। इससे ट्रेन वहीं रुक गई। भैंस ट्रेन के नीचे बुरी तरह से फंस गई थी। काफी मशक्कत के बाद भी भैंस को बाहर नहीं निकाला जा सका। इस दौरान ट्रेन करीब दो घंटे तक मौके पर खड़ी रही तथा यात्री परेशान रहे। बाद में केरला स्टेशन से दूसरी ट्रेन का इंजन मंगवाया गया। दूसरे इंजन की सहायता से ट्रेन को पीछे ले जाकर भैंस को बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें: 24.45 करोड़ से बुझेगी 4 कॉलोनियों की प्यास, हजारों बाशिंदों के हलक होंगे तर
इंजन में फंस गई भैंस
सूर्यनगरी के इंजर में भैंस फंस गई। इस कारण ट्रेन का इंजन जाम हो गया। देर रात जोधपुर से दूसरा इंजन मंगवाया गया। दूसरे इंजन की सहायता से ट्रेन को पीछे खींचा गया। कटी भैंस को ट्रैक से हटाकर ट्रेन को स्टेशन तक लाया गया।
Published on:
27 Jun 2023 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
