9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सूर्यनगरी एक्सप्रेस के नीचे आई भैंस, साढ़े तीन घंटे खड़ी रही ट्रेन

शहर के मिलगेट ओवरब्रिज की तरफ सोमवार रात सूर्यनगरी एक्सप्रेस के नीचे भैंस आ जाने के कारण सूर्यनगरी तीन घंटे ट्रेक पर खड़ी रही। भैंस की मौके पर ही कटकर मौत हो गई। हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया तथा लोगों की भीड़ लग गई।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Kirti Verma

Jun 27, 2023

photo_6111752395538150927_w.jpg

Demo Pic

पाली. शहर के मिलगेट ओवरब्रिज की तरफ सोमवार रात सूर्यनगरी एक्सप्रेस के नीचे भैंस आ जाने के कारण सूर्यनगरी तीन घंटे ट्रेक पर खड़ी रही। भैंस की मौके पर ही कटकर मौत हो गई। हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया तथा लोगों की भीड़ लग गई। हादसे के कारण सूर्यनगरी एक्सप्रेस को करीब साढ़े तीन घंटे तक मौके पर रोकना पड़ा। ट्रेन में सवार यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। दरअसल, सूर्यनगरी एक्सप्रेस जोधपुर की तरफ जा रही थी। ओवरब्रिज की तरफ अचानक ट्रेन के नीचे भैंस आ गई। इससे ट्रेन वहीं रुक गई। भैंस ट्रेन के नीचे बुरी तरह से फंस गई थी। काफी मशक्कत के बाद भी भैंस को बाहर नहीं निकाला जा सका। इस दौरान ट्रेन करीब दो घंटे तक मौके पर खड़ी रही तथा यात्री परेशान रहे। बाद में केरला स्टेशन से दूसरी ट्रेन का इंजन मंगवाया गया। दूसरे इंजन की सहायता से ट्रेन को पीछे ले जाकर भैंस को बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें: 24.45 करोड़ से बुझेगी 4 कॉलोनियों की प्यास, हजारों बाशिंदों के हलक होंगे तर


इंजन में फंस गई भैंस
सूर्यनगरी के इंजर में भैंस फंस गई। इस कारण ट्रेन का इंजन जाम हो गया। देर रात जोधपुर से दूसरा इंजन मंगवाया गया। दूसरे इंजन की सहायता से ट्रेन को पीछे खींचा गया। कटी भैंस को ट्रैक से हटाकर ट्रेन को स्टेशन तक लाया गया।

यह भी पढ़ें: उदयपुर से सलूम्बर तक घोषणाओं की बौछार, सीएम ने कहा कि जिला बनाना का वादा था पूरा किया