26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धनतेरस से पहले हो रही है दुपहिया वाहनों की बुकिंग

-धनतेरस के लिए करवाई वाहनों की अग्रिम बुकिंग-ग्राहकों को लुभा रहे नए-नए ऑफर

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Nov 02, 2018

Buying a two-wheeler before Dhanteras

धनतेरस से पहले हो रही है दुपहिया वाहनों की बुकिंग

पाली। फेस्टिवल सीजन को लेकर शहर का दुपहिया व फोर व्हीलर वाहनों का मार्केट भी इन दिनों परवान पर है। दीपोत्सव में मिल रहे आकर्षक ऑफर के चलते प्रतिदिन कई शहरवासी दुपहिया वाहन खरीदने के लिए शोरूम पहुंच रहे है तो कईयों ने धनतेरस को लेकर अभी से वाहनों की बुकिंग करवा दी है। बम्पर बुकिंग से दुपहिया व फोर व्हीलर वाहन विक्रेताओं के चेहरे भी खुशी से दमके हुए हैं।

दीपोत्सव पर वाहनों की खरीद पर क पनी की ओर से तरह-तरह के लुभावने ऑफर दिए जा रहे है। कोई जीरो प्रोसेसिंग फीस पर किश्तों में दुपहिया वाहन दे रहे हैं तो कोई दुपहिया वाहन क पनी वाहन खरीदने पर ग्राहका को पांच साल तक की वारंटी, फ्री सर्विस, इंश्योरेंस की का ऑफर दे रही है। शहर के कई दुपहिया वाहनों के शोरूम में ग्राहकों की भीड़ नजर आने लगी है। कोई अपनी लाडली के लिए स्कूटी बुक करवा रहा था तो कोई बेटे के लिए बाइक खरीद रहा था।

धनतेरस पर 102 बाइक की बुकिंग
धनतेरस को लेकर अभी से बुकिंग होनी शुरू हो गई है। अभी तक 102 बाइकों की बुकिंग धनतेरस को लेकर कर चुका हूं। अधिकतर ग्राहकों ने अच्छा माइलेज देने वाली बाइक बुक करवाई। - प्रकाश गोयल, शोरूम संचालक दुपहिया वाहन

बुक करवाई बेहतर माइलेज वाली बाइक
पेट्रोल के दाम आसमान पर है। इसलिए कई दुपहिया वाहनों के शोरूम में घूमा। उसके बाद बेहतर माइलेज देने वाली बाइक बुक करवाई। इसकी डिलेवरी धनतेरस को लूंगा। - जयंत अरोड़ा, सूरजपोल

ऑफर देख मैंने भी खरीदी नई बाइक
फेस्टिवल सीजन में दुपहिया वाहन विक्रेता क पनियां कई तरह के ऑफर खरीदारी पर देते है। इसलिए मैंने भी फेस्टिवल सीजन में नई बाइक खरीद ली। - रोकवेल हैरी, सोसायटी नगर

ग्राहकों को दे रहे हैं ऑफर
दीपावली पर खरीददारी करने आ रहे ग्राहकों को कई तरह के ऑफर दे रहे हैं। घरेलू सामान, रेडिमेड, ज्वैलरी, हैण्डलूम सहित कई वस्तुएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। इससे ग्राहकों को काफी सुविधा मिल रही है। -श्यामलाल पंवार, शॉपिंग मॉल संचालक