26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक व्यक्ति को झूठी शिकायत करना पड़ा महंगा, जानिए पूरा मामला

-चुनाव आयोग से की थी ऑनलाइन शिकायत-जांच में शिकायत निकली झूठी

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Nov 02, 2018

From Election commission Online false complaint

एक व्यक्ति को झूठी शिकायत करना पड़ा महंगा, जानिए पूरा मामला

मारवाड़ जंक्शन (पाली)। थाना क्षेत्र के देवली निवासी एक व्यक्ति ने निर्वाचन आयोग से वेबसाइट पर एक पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शराब व नकदी वितरण की ऑनलाइन शिकायत की। जांच में यह शिकायत झूठी निकली। इस पर व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार देवली निवासी बसंत कुमार भाटी पुत्र मोतीलाल सैन ने अपने मोबाइल से निर्वाचन आयोग की वेब साइट पर ऑन लाइन शिकायत दर्ज करवाई कि देवली गांव में एक पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शराब एवं नकदी वितरण की जा रही है। आयोग ने कार्रवाई करते हुए पाली जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत भेजी और कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर निर्वाचन अधिकारी मारवाड़ जंक्शन अश्विनी के पंवार ने जांच के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी माधुराम पुरोहित को मौके पर भेजा। जांच में शिकायत झूठी निकली। इस पर शिकायतकर्ता बसंत कुमार को गिरफ्तार किया गया।

महिला पर हमला, धमकाने का आरोप
पाली। घोसीवाड़ा इलाके में रुपए को लेनदेन को लेकर तीन लोगों ने एक महिला के घर पर हमला कर दिया। बीच बचाव में आए महिला के पति के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार शहर के घोसीवाड़ा इलाके में सिंधियों का बास में रहने वाली नाजिमा बानो पत्नी आमीर अली ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसका फारुख घोसी के साथ रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। गत 30 अक्टूबर को दिन में फारुख घोसी व उसके पुत्र शाहरुख ने उसे धमकाया और वाट्सअप पर मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही रात में फारुख अपने पुत्र शाहरुख व फरदीन के साथ महिला के घर पर पहुंचा और हमला कर दिया। बचाव में आए महिला के पति आमीर के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। वह घायल हो गया।

हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो महिलाएं झुलसी
सुमेरपुर। शहर से गुजरती हाइटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आकर दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई। दोनों महिलाओं को गुजरात रैफर किया है। शहर के देवड़ा कॉलोनी से होकर बिजली की हाइटेशन लाइन गुजरती है। कॉलोनी में निवास कर रहे रमेशकुमार सुथार के घर में दीपावली की सफाई का कार्य चल रहा था। मकान की छत पर सफाई करते समय रमीला पत्नी रमेशकुमार सुथार व कांता पत्नी टीकमाराम मीणा लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। गंभीरावस्था में परिजनों ने उन्हें स्थानीय निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों महिलाओं को गुजरात रैफर किया गया।