26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक की मौत के मामले में नया मोड़, अब हत्या का मुकदमा दर्ज

- देवनगर के युवक की संदिग्ध हालात मौत का मामला

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Nov 01, 2018

Young man's death In Pali

युवक की मौत के मामले में नया मोड़, अब हत्या का मुकदमा दर्ज

रायपुर मारवाड़। चांग के देवनगर गांव में घायल मिले युवक की एक माह बाद उपचार के दौरान मौत होने के मामले में सेंदड़ा पुलिस ने हत्या की धारा जोडऩे के साथ ही नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनो ने हत्या का आरोप मृतक के दोस्त पर ही लगाया है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।

थानाप्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि चांग ग्राम पंचायत के देवनगर निवासी रूकमादेवी ने एक अक्टूबर को रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि 26 सितंबर को उनका बेटा रामसिंह रावत को गांव के ही सन्नु पुत्र छोटूसिंह रावत ने अपने घर बुलाया था। शाम को किसी ने रूकमा देवी को बताया कि उसका बेटा रामसिंह घायलवस्था में गांव के एक व्यक्ति के मकान की चबुतरी पर लेटा हुआ है। रूकमा वहां पहुंची और रामसिंह को ब्यावर के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से अगले दिन रामसिंह को अजमेर रैफर कर दिया। वहां 26 अक्टूूबर को उसका दम टूट गया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया। रूकमादेवी ने सन्नुसिंह पर ही अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया।थानाप्रभारी चौधरी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आ चुकी है। इसे आधार बनाकर हत्या का मामला तो दर्ज कर लिया। पुलिस वारदात के तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नए सिरे से जांच में जुटी है। हत्या का जिस युवक पर आरोप है वह गुजरात में होना बताया जा रहा है।

हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलसी
सुमेरपुर। शहर से गुजरती हाइटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आकर दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों महिलाओं को गुजरात रैफर किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के देवड़ा कॉलोनी से होकर बिजली की हाइटेशन लाइन गुजरती है। कॉलोनी में निवास कर रहे रमेशकुमार सुथार के घर में दीपावली की सफाई का कार्य चल रहा था। गुरुवार सुबह मकान की छत पर सफाई करते समय रमीला पत्नी रमेशकुमार सुथार व कांता पत्नी टीकमाराम मीणा लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। गंभीरावस्था में परिजनों ने उन्हें स्थानीय निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों महिलाओं को गुजरात रैफर किया गया।