
Car Accident: मृतक के पुत्र ने दी रिपोर्ट- चाचा ने कार तेज गति व लापरवाही से चलाई, पिता की हो गई मौत
Car Accident in Pali-Rajasthan: पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के खुटाणी के निकट गुरुवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार में सवार बाड़मेर के शराब ठेकेदार की मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया।
जैतपुर चौकी प्रभारी हनुमान सिंह ने बताया कि मंजल समदडी बाड़मेर निवासी हड़मतसिंह पुत्र उदय सिंह राजपूत व उसका भाई तनू सिंह कार लेकर बाड़मेर से खुटाणी की तरफ आ रहे थे। खुटाणी से करीब दो किलोमीटर पहले कार अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए पेड़ से टकरा गई। हादसे में दोनों भाई घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चेंडा पहुंचाया गया।
वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रोहट रैफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने हड़मत सिंह को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह रोहट पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। मृतक के पुत्र युवराज सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसके चाचा तनू सिंह ने कार को तेज गति व लापरवाही से चलाई, जिससे उसके पिता की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Updated on:
16 Jun 2023 08:55 pm
Published on:
16 Jun 2023 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
