
Rajasthan Road Accident पाली-जोधपुर राजमार्ग पर दलपतगढ के निकट एक कार आगे चल रहे डम्पर या ट्रेलर में पीछे से टकरा गई। इससे कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि जोधपुर निवासी दिलीप पुत्र माधूराम मेघवाल, शोभित अरोड़ा एवं शंकर तीनों दोस्त कार में सवार होकर पाली से जोधपुर जा रहे थे।
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार
अलसुबह साढ़े तीन बजे दलपतगढ के निकट आगे चल रहे डम्पर या ट्रेलर में कार पीछे से तेज गति से टकरा गई। इससे कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार अशोक कॉलोनी जोधपुर निवासी दिलीप मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार चालक शोभित अरोड़ा एवं शंकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज
सूचना मिलते ही पुलिस एवं हाईवे पेट्रोलिंग की टीम एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। गंभीर घायल दोनों युवकों को पुलिस गाडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रोहट पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जोधपुर रैफर किया गया। इधर, मृतक के शव को रोहट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया। मृतक दिलीप के भाई दिनेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।
Updated on:
25 Feb 2024 12:15 pm
Published on:
25 Feb 2024 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
