
VIDEO : जवाई जलग्रहण क्षेत्र की पहाड़ी पर भैड़-बकरियों के साथ फंसे पशुपालक, रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला
पाली/सुमेरपुर। बारिश के चलते जिले के जवाई बांध जलग्रहण क्षेत्र के सेणा गांव के समीप पहाड़ी पर रेवड के साथ फंसे दो पशुपालकों को ग्रामीणों व प्रशासन ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।
सेणा के विकासपाल सिंह राणावत ने बताया कि बीती देर रात से हो रही बारिश से जवाई जलग्रहण क्षेत्र में पानी की बहाव तेज हो गई है। ऐसे में दो पशुपालक हमेशा की तरह भेड़-बकरियां चराने जंगल के लिए रवाना हुए। जो चराई करते सेणा पहाडियों पर पहुंच गए। जलग्रहण क्षेत्र में पानी का बहाव तेज होने के बाद पशुपालक सुराराम देवासी व भीमाराम देवासी जो दो सौ भैड़-बकरियों के साथ पहाड़ी के एक टापू पर फंस गए।
जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया। प्रयास विफल होने के बाद प्रशासन ने दो नावों की सहायता से रेस्क्यू कर पशुपालकों के साथ भैड़-बकरियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
Published on:
24 Aug 2020 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
