
VIDEO : भगवान श्रीराम का युवाओं ने मनाया जन्मोत्सव
पाली। कोरोना वायरस [ Corona virus ] के संक्रमण को लेकर चल रहे लॉक डाउन [ Lock down ] में चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी को भगवान राम का जन्मोत्सव [ Ram birth anniversary ] लोगों ने घरों में ही मनाया। मंदिरों में नहीं जाकर घर पर भगवान का पूजन कर शीश नवाया। घरों में यज्ञ कर मर्यायादा पुरुषोत्तम से इस महामारी को मिटाने की प्रार्थना की। प्रभु का जन्म होने के समय घरों में गूंजे घंटे-घडिय़ाल, शंख और थाली की आवाज से माहौल आस्था के रंग में रंग गया।
हिंदू महोत्सव समिति की ओर से निकाली जाने वाले शोभायात्रा निरस्त करने पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों की ओर से धानमंडी स्थित विहिप बजरंग दल कार्यालय में प्रभु राम का जन्मोत्सव मनाया गया। बजरंग दल प्रांत संयोजक किशन प्रजापत ने प्रभु के समक्ष दीप जलाया। श्रद्धालुओं ने एक-एक मीटर की दूरी पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिला संयोजक अनिल चौहान ने बताया कि कार्यकर्ताओं से घरों में ही रहने आौर लोगों को इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया।
25 जगह पर की गई आरती
जिला सहसंयोजक नीरज सोनी ने बताया कि समस्त खंड संयोजक की ओर से शहर के 25 स्थानों रजत नगर, राम रहीम कॉलोनी, गांधी नगर, बाजार क्षेत्र, बापू नगर विस्तार, सुंदर नगर, हाउसिंग बोर्ड, बजरंगबली शिव नगर आदि खंडों में दोपहर को महाआरती की गई। इस दौरान जिला प्रमुख बलवीर सीरवी, जिला सुरक्षा प्रमुख शक्ति दानसिंह सोढा, नगर संयोजक मनीष सैन, नगर अखाड़ा प्रमुख शुभम सोनी, नगर मिलन प्रमुख रमेश थावानी, नगर सहअखाड़ा प्रमुख भावेश राठौड़, नगर सम्मेलन प्रमुख सुरेंद्रपुरी आदि मौजूद रहे।
Updated on:
02 Apr 2020 06:38 pm
Published on:
02 Apr 2020 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
