7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बच्चे नहीं आएंगे नंगे पांव, अगले माह मिलेगी चरण पादुका

राजस्थान पत्रिका के चरण पादुका अभियान को लेकर कलक्टर ने जारी किए आदेश

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 22, 2022

बच्चे नहीं आएंगे नंगे पांव, अगले माह मिलेगी चरण पादुका

बच्चे नहीं आएंगे नंगे पांव, अगले माह मिलेगी चरण पादुका

Charan Paduka Campaign of Rajasthan Patrika : पाली। जिले के सरकारी स्कूलों में एक भी विद्यार्थीं नंगे पांव नहीं आएगा। जिला कलक्टर की ओर से गुरुवार को जिले में किए गए नवाचार स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ विद्यालय अभियान के तहत प्रत्येक शनिवार को की जाने वाली गतिविधियों का कैलेंडर जारी किया। इसमें राजस्थान पत्रिका के चरण पादुका अभियान को शामिल करते हुए हर विद्यालय में स्वच्छ विद्यालय गतिविधि के तहत चरण पादुकाओं के वितरण के निर्देश जारी किए है। विद्यार्थियों को चरण पादुकाएं 20 अगस्त को पहनाई जाएगी। उसी दिन स्वच्छ विद्यालय के तहत विद्यार्थियों का दृष्टि परीक्षण भी किया जाएगा।

सीबीइओ ने मंगवाई सूची
स्कूलों में नंगे पांव आने वाले विद्यार्थियों की पीड़ा को पत्रिका ने चरण पादुका अभियान के तहत उजागर किया था। इसके बाद पहले शिक्षा विभाग के जिला अधिकारियों ने चरण पादुकाओं के वितरण के लिए स्कूलों से सूची मंगवाई है। इधर, रेडक्रॉस सोसायटी के साथ ही अन्य संस्थाएं भी चरण पादुकाओं का वितरण करेंगी। कई संस्थाओं ने तो वितरण के जूते भी मंगवा लिए है।

शहर व गांव सभी जगह आ रहे नंगे पांव
सरकारी स्कूलों में पाली शहर के साथ जिले के अन्य शहरों में कई बच्चे बिना जूतों के आ रहे है। घर से स्कूल आते समय उनके पांवों में कंकड़ व पत्थर लगते हैं। गर्मी में पांव जलते है। इसी पीड़ा को पत्रिका ने उजागर किया तो कई भामाशाह बच्चों के पांवों में चरण पादुका पहनाने को आगे आ गए।

स्कूल बैग व यूनिफार्म का वितरण
पाली। बैंक ऑफ बडौदा की 115वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मण्डिया रोड़ पाली शाखा प्रबंधक प्रतिमा चौधरी व मुख्य अधिकारी संजय राजपुरोहित की ओर से न्यू पब्लिक मॉर्डन शिक्षण समिति की ओर से संचालित अपनी दुनिया मानसिक विमंदित विशेष विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 60 स्कूल बैग व 15 यूनिफॉर्म वितरित की गई। गणेशराम बोस की ओर से 10 दिव्यांग विद्यार्थिंयों को यूनिफॉर्म दी गई। संचालन आमिन गौरी ने किया। संस्था अध्यक्ष भंवरलाल सैनी, पार्षद संतोख सिंह बाजवा, विकास, दिनेश कुमार चंदोरा, कुलदीप तंवर, श्रवण कुमार, दिनेश कुमार शर्मा, अशोक कुमावत, विवेक तोषावरा आदि मौजूद रहे।