
दो हजार वर्ग मीटर में पाली मुख्यालय पर बनेगा भाजपा कार्यालय
पाली। पाली शहर के पांच मौखा पुलिया के निकट भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय बनेगा, इसका काम शुरू हो गया है। यह अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त दो मंजिला होगा। निर्माण को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने मौका मुआयना किया।
पांच मौखा पुलिया के पास भाजपा कार्यालय के लिए 2 हजार वर्ग मीटर भूमित आरक्षित है। 1 करोड़ 60 लाख में यह जमीन नगर परिषद से खरीदी गई थी। इसका पट्टा बनवा दिया गया है। अब जमीन की टेस्टिंग करवाने के बाद प्रोजेक्टर ड्राइंग बनवाया गया। फिलहाल यहां पड़े कचरे का ढेर हटवाने का काम करवाया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार ने बताया कि जुलाई 2024 तक प्रोजेक्ट पूरा होगा। यह भवन भूकंप, फायरप्रूफ बनेगा।
यह सुविधाएं होगी कार्यालय में
- 300 लोगों के बैठने के बैठक हॉल, जिसमें प्रोजेक्टर, फर्नीचर, वाई-फाई की सुविधा होगी
- संभाग प्रभारी और जिलाध्यक्ष का चैंबर बनेगा
- एक ऑफिस बनेगा
- एक कांफ्रेस हॉल, जिसमें प्रोजेक्टर, फर्नीचर, वाई-फाई की सुविधा होगी
- 10 शौचालय महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग
- इस भवन में कीचन भी होगी
- 10 कारों और 50 बाइक पार्किंग की सुविधा
- 1 लग्जरी विजिंटग रूम
भूकम्प रोधी व वाईफाई सुविधा
भाजपा कार्यालय में पाली आने वाले संभाग स्तर के पदाधिकारियों के रूक सकेंगे। पूरा भवन भूकंप, फायरप्रूफ बनेगा, जो वाई-फाई की सुविधायुक्त होगा। इसमें वीडियो कांफ्रेसिंग रूम व एक आईटी रूम भी बनेगा।
निर्माण कार्य शुरू
भाजपा कार्यालय पाली मुख्यालय पर दो हजार वर्ग मीटर में बनेगा, इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है। फिलहाल यहां पड़े कचरे को हटाने का काम शुरू करवा दिया है। संभवत जुलाई 2024 तक भवन बनकर तैयार हो जाएगा। - सुनील भण्डारी, भाजपा महामंत्री, पाली।
Published on:
17 Dec 2022 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
