
जवाई बांध पुनर्भरण के लिए कार्यालयों का सृजन
पाली @ पत्रिका. जवाई बांध पुनर्भरण के लिए 2554.23 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद सिंचाई विभाग की ओर से 1110 करोड़ रुपए से दो बांध व दो टनल बनाने के लिए कम्पनियों से आवेदन मांगे गए थे। इसमें 14 कम्पनियों ने रुचि दिखाई थी, लेकिन पांच ने ही आवेदन किया था। उन पांच आवेदन के लिफाफे सोमवार को खोले जाएंगे। इसके बाद दो माह में कार्यादेश जारी होंगे और कम्पनी को 42 माह में बांधों व टनल का निर्माण पूरा करना होगा। इस कार्य को सुचारू रूप से करवाए जाने के लिए जल संसाधन विभाग के सहायक शासन सचिव की ओर से खण्ड व उपखण्ड कार्यालयों का सृजन किया गया है। इन कार्यालयों में पदों का भी सृजन कर दिया गया है। इसके लिए पूर्व में कुछ जगहों पर चल रहे कार्यालयों को स्थानान्तरित (समाप्त) किया गया है। जवाई पुनर्भरण का मुख्यालय स्वरूपगंज को बनाया गया है।
नए कार्यालयों का किया सृजन
जवाई बांध पुनर्भरण के लिए एक खण्ड व तीन उपखण्ड कार्यालयों का सृजन किया गया है। इनमें पद भी सृजित कर दिए गए है। उन पर नियुक्ति नहीं होने तक कार्यभार देकर कार्य शुरू करवाया जाएगा। जवाई पुनर्भरण के आवेदन खोलने की तैयारी पूरी कर ली है।
अमरसिंह, चीफ इंजीनियर, जल संसाधान विभाग, जोधपुर
खण्ड स्तर पर ये होगा कार्यालय का नाम व पद
अधिशासी अभियंता जवाई पुनर्भरण खण्ड स्वरूपगंज: नव सृजित इस कार्यालय में अधिशासी अभियंता, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वाहन चालक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होंगे। इन पर प्रशासनिक नियंत्रण अधीक्षण अभियंता जल संसाधन वृत्त पाली का रहेगा।
सहायक अभियंता जवाई पुनर्भरण उपखण्ड प्रथम कोटड़ा: इस कार्यालय में उपखण्ड मय पूरा स्टाफ होगा। एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होगा। इस पर प्रशासनिक नियंत्रण अधिशासी अभियंता जवाई पुरर्भरण खण्ड स्वरूपगंज का रहेगा। इसे जल संसाधन उपखण्ड सुमेरपुर से स्थान्तरित किया जाएगा।
सहायक अभियंता जवाई पुनर्भरण उपखण्ड द्वितीय कोटड़ा: नव सृजित इस कार्यालय में सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ सहायक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद सृजित किए गए है। इस पर प्रशासनिक नियंत्रण अधिशासी अभियंता जवाई पुनर्भरण खण्ड स्वरूपगंज का रहेगा।
सहायक अभियंता जवाई पुनर्भरण उपखण्ड तृतीय कोटड़ा: इस नव सृजित कार्यालय में सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होंगे। इस पर प्रशासनिक नियंत्रण अधिशासी अभियंता जवाई पुनर्भरण खण्ड स्वरूपगंज का रहेगा।
नए कार्यालयों का किया सृजन
जवाई बांध पुनर्भरण के लिए एक खण्ड व तीन उपखण्ड कार्यालयों का सृजन किया गया है। इनमें पद भी सृजित कर दिए गए है। उन पर नियुक्ति नहीं होने तक कार्यभार देकर कार्य शुरू करवाया जाएगा। जवाई पुनर्भरण के आवेदन खोलने की तैयारी पूरी कर ली है।
अमरसिंह, चीफ इंजीनियर, जल संसाधान विभाग, जोधपुर
खण्ड स्तर पर ये होगा कार्यालय का नाम व पद
अधिशासी अभियंता जवाई पुनर्भरण खण्ड स्वरूपगंज: नव सृजित इस कार्यालय में अधिशासी अभियंता, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वाहन चालक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होंगे। इन पर प्रशासनिक नियंत्रण अधीक्षण अभियंता जल संसाधन वृत्त पाली का रहेगा।
सहायक अभियंता जवाई पुनर्भरण उपखण्ड प्रथम कोटड़ा: इस कार्यालय में उपखण्ड मय पूरा स्टाफ होगा। एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होगा। इस पर प्रशासनिक नियंत्रण अधिशासी अभियंता जवाई पुरर्भरण खण्ड स्वरूपगंज का रहेगा। इसे जल संसाधन उपखण्ड सुमेरपुर से स्थान्तरित किया जाएगा।
सहायक अभियंता जवाई पुनर्भरण उपखण्ड द्वितीय कोटड़ा: नव सृजित इस कार्यालय में सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ सहायक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद सृजित किए गए है। इस पर प्रशासनिक नियंत्रण अधिशासी अभियंता जवाई पुनर्भरण खण्ड स्वरूपगंज का रहेगा।
सहायक अभियंता जवाई पुनर्भरण उपखण्ड तृतीय कोटड़ा: इस नव सृजित कार्यालय में सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होंगे। इस पर प्रशासनिक नियंत्रण अधिशासी अभियंता जवाई पुनर्भरण खण्ड स्वरूपगंज का रहेगा।
Published on:
08 May 2023 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
