
VIDEO : क्रिकेट का रोमांच : सागर क्लब व न्यू फाइल क्लब जीते
पाली। पाली जिला टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन व हैदर अली क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए रोमांचक मैच हुए।
जिला टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन इकबाल भाटी ने बताया कि पहला मैच उबब क्लब व न्यू फाइन क्लब के बीच खेला गया। जिसमें पहले खेलते हुए उबब ने निर्धारित 12 ओवर मे 110 रन बनाए। जवाब में न्यू फाइन क्लब ने 6 विकेट के नुकसान पर 4 बाल शेष रहते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। दूसरा मैच मोतीवाला क्लब व सागर क्लब के बीच हुआ। इसमें सागर क्लब ने भी निर्धारित 12 ओवर मे 165 रन बनाए, जवाब मे मोतीवाला क्लब की पूरी टीम 70 रन पर ऑनआउट हो गई। यह प्रतियोगिता 22 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी।
शुक्रवार को पहला मैच नयागांव इलेवन और रिबेलियस क्लब के बीच 9 बजे खेला जाएगा। दूसरा मैच 3 बजे कालू कॉलोनी रीडर्स व महावीर क्लब के बीच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने मे हैदर क्लब के मेम्बर व जिला टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन के रिजवान अहमद, राजेश मेवाड़ा, जावेद जाऊ, इरफान एफजे, परवेज मेहर, अनवर हूसैन, नादिर हूसैन, विक्रांत प्रजापत, मोती भाई, महेंद्र परिहार सहित अन्य पदाधिकारी लगे हुए है।
Published on:
16 Sept 2021 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
